scriptRSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कल, यहां देखें ड्रेस कोड और अन्य गाइडलाइन्स | RSMSSB Jail Prahari Exam GuidelineS Dress code and all details | Patrika News
शिक्षा

RSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कल, यहां देखें ड्रेस कोड और अन्य गाइडलाइन्स

RSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कल यानी कि 12 अप्रैल को दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश यहां देखें-

जयपुरApr 11, 2025 / 02:13 pm

Shambhavi Shivani

RSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines
RSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कल यानी कि 12 अप्रैल को दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं। इस परीक्षा में करीब 8,20,942 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो दिशा-निर्देश यहां देखें- 

संबंधित खबरें

12 अप्रैल को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 803 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कल यानी कि 12 अप्रैल को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 5 बजे तक होगी। कुल 8,20,942 अभ्यर्थियों में से पहली शिफ्ट में करीब 4,10,443 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट में 4,10,499 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 
यह भी पढ़ें

309 पदों के लिए AAI ने निकाली भर्ती, जानिए कब हुई इसकी स्थापना और कहां है मुख्यालय 

सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में 

परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में बनाए गए हैं। यहां 176 केंद्रों पर परीक्षा होगी। दूसरे नंबर पर जोधपुर है, जहां 144 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे कम परीक्षा केंद्र करौली में बनाए गए हैं। यहां सिर्फ 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश 

  • एक घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट 
  • फोटो आईडी जरूर लाएं
  • परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटो युक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं
  • आधार कार्ड पर जन्मतिथि होना जरूरी है। विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
 

UP Home Guard Women Reservation: 44,000 पदों में महिलाओं के लिए आरक्षित हैं इतनी सीटें, देखें यूपी होमगार्ड भर्ती संबंधित ये महत्वपूर्ण जानकारी

इन चीजों पर है प्रतिबंध 

परीक्षा केंद्र पर घड़ी बैन है 

किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स , बैग, ज्योमैट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन न लाएं 
ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर जैसे उपकरण पर भी प्रतिबंध है 

यह भी पढ़ें

मई में होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, पेपर 1 और पेपर 2…जानिए कुल अंक, सवाल और पैटर्न

परीक्षार्थी ये चींजे अवश्य लाएं 

परीक्षार्थी अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन अवश्य लाएं। बिना इसके वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे। वहीं इसी के साथ वे उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो लाएं। ध्यान रहे कि फोटो एक महीने से ज्यादा पुरानी न हो। एडमिट कार्ड का हार्ड कॉपी भी साथ रख लें।

परीक्षा का पैटर्न 

परीक्षा में हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे। यदि पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प कैंडिडेट्स नहीं चुनते हैं तो उस प्रश्न के कुल अंक का एक तिहाई भाग काट लिया जाएगा। यदि कैंडिडेट्स ने 10 प्रतिशत में से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हर प्रश्न के लिए कैंडिडेट्स को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

Kapil Sharma Weight Loss: इतने पतले हो गए हैं कपिल शर्मा, 81 kg के कपिल ने फिर घटाया वजन

महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड

महिला कैंडिडेट्स सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आ सकती हैं। महिला कैंडिडेट्स लाख/कांच की पतली चूड़ी के अलावा किसी प्रकार के जेवरात जैसे कि अंगूठी, कान की बाली, ब्रासलेट आदि नहीं पहन सकती हैं। वहीं पुरुष परीक्षार्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट आदि पहन कर आ सकते हैं। लेकिन कपड़ों में बड़ा बटन या मेटल का बटन नहीं होना चाहिए। कैंडिडेट्स किसी प्रकार बैज या फूल आदि लगाकर नहीं आ सकते। परीक्षार्थी किसी प्रकार का बैंड, हेयर पिन, मफलर, स्कार्फ आदि नहीं लगा सकते। वहीं चप्पल, सैंडल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी। मेटल चेन वाले जूते नहीं पहन सकते। 

Hindi News / Education News / RSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कल, यहां देखें ड्रेस कोड और अन्य गाइडलाइन्स

ट्रेंडिंग वीडियो