scriptSchool Closed: इस राज्य में बुधवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह | school will be closed tomorrow in karnataka due to death of ex cm s m krishna | Patrika News
शिक्षा

School Closed: इस राज्य में बुधवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

School Closed: 11.12.2024 यानी बुधवार को प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 04:16 pm

Anurag Animesh

S M Krishna Passed Away Today

School Closed

School Closed: कर्नाटक से अहम खबर सामने आई है। पूर्व सीएम और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा(S M Krishna) का निधन हो गया है। जिसके कारण 11.12.2024 यानी बुधवार को प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा भी की है। सरकार का यह भी आदेश है कि बड़े सरकारी दफ्तर के झंडे पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में आधे झुके रहेंगे। साथ ही किसी प्रकार के सरकारी समारोह या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट

S M Krishna: सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा अंतिम दर्शन


बुधवार को ही एस एम कृष्णा का अंतिम संस्कार किया जाना है। बेंगलुरु में बुधवार को ही सुबह 8 बजे तक जनता उनके अंतिम दर्शन कर पाएगी। उसके बाद मद्दुर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक अंतिम दर्शन किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, जान लें परीक्षा की तारीखें

S M Krishna Passed Away Today: 92 साल के थे एस एम कृष्णा


S M Krishna लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एस एम कृष्णा 92 साल के थे। वो 11 अक्टूबर 1999 से 28 मई 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं 2009 से 2012 तक मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर भी रह चुके हैं। एस एम कृष्णा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Hindi News / Education News / School Closed: इस राज्य में बुधवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो