scriptUnion Bank Recruitment Exam Pattern: यूनियन बैंक ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, यहां देखें एग्जाम पैर्टन और पासिंग मार्क्स | Union Bank Recruitment Exam Pattern And passing marks for 500 specialist officer post | Patrika News
शिक्षा

Union Bank Recruitment Exam Pattern: यूनियन बैंक ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, यहां देखें एग्जाम पैर्टन और पासिंग मार्क्स

Union Bank Recruitment Exam Pattern: यूनियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें एग्जाम पैटर्न और पासिंग मार्क्स-

भारतMay 04, 2025 / 08:48 am

Shambhavi Shivani

Union Bank Recruitment Exam Pattern
Union Bank Recruitment Exam Pattern: यूनियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं। इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो एग्जाम पैटर्न और पासिंग मार्क्स भी जान लें। 

संबंधित खबरें

2 घंटे 30 मिनट की होगी परीक्षा (Union Bank Exam Timing)

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा कुल 225 अंकों की होगी। वहीं परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के पास पूरे 2 घंटे 30 मिनट का समय होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा दो पार्ट में होगी, पार्ट I और पार्ट II। पार्ट I और पार्ट II दोनों ही परीक्षा के लिए 75 मिनट का समय दिया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

अगले साल आप भी पाना चाहते हैं बोर्ड परीक्षा में सफलता, अपनाएं ये टिप्स | Exam Tips

परीक्षा का पैटर्न (Union Bank Recruitment Exam Pattern)

परीक्षा दो पार्ट में होगी, पार्ट 1 में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude), रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा से सवाल पूछे जाएंगे। वहीं पार्ट II में पद से संबंधित व्यावसायिक ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 
यह भी पढ़ें

NEET UG: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NMC का बड़ा एक्शन, 26 MBBS छात्र हुए सस्पेंड, 14 का दाखिला रद्द

आवेदन करने से पहले देख लें योग्यता (Union Bank Recruitment Eligibility)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वैकेंसी क्रेडिट औ आईटी क्षेत्र के लिए निकाली गई है। दोनों ही फील्ड के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। यहां देखें-
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट)

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ CA, CMA, CS या फाइनेंस में MBA/PGDM/PGDBM जैसी प्रोफेशनल डिग्री भी आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरुरी है।
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)

उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/आईटी से BE/B.Tech/MCA/MSc/M.Tech (5 वर्षीय) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।

Hindi News / Education News / Union Bank Recruitment Exam Pattern: यूनियन बैंक ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, यहां देखें एग्जाम पैर्टन और पासिंग मार्क्स

ट्रेंडिंग वीडियो