1 जून को होगी परीक्षा (UP BEd JEE Exam Date)
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 6 फरवरी 2025 को जारी किया गया था। वहीं आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू किए गए थे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 है। लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 1 मई से 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं करेक्शन विंडो 6 मई से 9 मई 2025 तक खुली रहेगी। एडमिट कार्ड 25 मई तक जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी। योग्यता (UP BEd JEE Elgibility)
सभी वर्ग के लिए योग्यता की शर्तें अलग अलग हैं। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं SC/ST के लिए 45 फीसदी के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। बीई या बीई वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। उनके लिए गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता है। स्नातक अंतिम वर्ष के कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन (UP BEd JEE Steps To Apply)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर दिए UP BEd JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- अब रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें
- अब फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन की फीस जमा करें
- अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर लें
आवेदन शुल्क (UP BEd JEE 2025 Registration Fees)
इस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपये (लेट फीस के साथ 2000 रुपये) है। वहीं यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये (लेट फीस के साथ 1000 रुपये) है। अन्य राज्यों के लिए एससी, एसटी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये (लेट फीस के साथ 2000 रुपये) है।