30 अप्रैल से शुरू होगी फिजिकल टेस्ट की परीक्षा
फिजिकल टेस्ट की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसमें 13 मई तक केवल पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी। इसके बाद 14 मई से महिला अभ्यर्थियों के लिए टेस्ट शुरू होगा, जो 16 मई तक चलेगा। प्रत्येक दिन 1400 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के आधार पर तय होगी मेरिट
बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा में पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ के नियम अलग हैं। हालांकि, दोनों ही वर्ग का फिजिकल टेस्ट में शामिल होना जरूरी है। मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में हासिल किए गए स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी। बिहार होमगार्ड भर्ती में शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी।
पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग नियम
पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी।फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
देर से आने वालों को मौका नहीं मिलेगा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिजिकल टेस्ट में देर से आने वालों को मौका नहीं दिया जाएगा फिर चाहे वो पुरुष हों या महिलाएं नियम एक जैसे हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि आप फिजिकल टेस्ट के लिए समय से पहुंचें। विभाग ने सभी अभ्यर्थियों से नियम का पालन करने और समय पर पहुंचने की अपील की है।
12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बिहार होमगार्ड की इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। शर्त ये है कि शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली गई हो। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।