scriptUPSC CSE Optional Subjects: इन ऑप्शनल विषय को चुनकर आप भी बन सकते हैं IAS- IPS, देखें लिस्ट | UPSC CSE Optional Subjects From History to Political Science and IR see list | Patrika News
शिक्षा

UPSC CSE Optional Subjects: इन ऑप्शनल विषय को चुनकर आप भी बन सकते हैं IAS- IPS, देखें लिस्ट

UPSC CSE Optional Subjects: यूपीएससी परीक्षा में पास होने में ऑप्शनल विषय बड़ी भूमिका निभाता है। गलत ऑप्शनल विषय चुनने के कारण आपके मार्क्स पर बहुत असर हो सकता है। ऐसे में आइए, आज जानते हैं कि यूपीएससी के लिए अच्छे ऑप्शनल विषय कौन कौन से हैं-

भारतApr 30, 2025 / 07:51 pm

Shambhavi Shivani

UPSC CSE Optional Subjects
UPSC CSE Optional Subjects: यूपीएससी ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इस परीक्षा में पास होने में ऑप्शनल विषय बड़ी भूमिका निभाता है। सिविल सेवा परीक्षा में एक नहीं कई ऑप्शनल विषय होते हैं, जिन्हें छात्र अपने इंटरेस्ट के आधार पर चुनते हैं। गलत ऑप्शनल विषय चुनने के कारण आपके मार्क्स पर बहुत असर हो सकता है। ऐसे में आइए, आज जानते हैं कि यूपीएससी के लिए अच्छे ऑप्शनल विषय कौन कौन से हैं- 

संबंधित खबरें

गणित (Mathematics)

गणित से बहुत से छात्रों को डर लगता है। लेकिन ये एक अच्छा ऑप्शनल विषय है। गणित का सिलेबस फिक्स होता है और इसमें कोई विवादस्पद मुद्दे भी नहीं होते, जिसके कारण यह छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मदद करता है। 
यह भी पढ़ें
 

टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, UPSC में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

भूगोल (Geography)

सिविल सेवा परीक्षा देने वाले छात्रों के बीच भूगोल एक अच्छे ऑप्शनल विषय के रूप में जाना जाता है। ये विषय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह विषय सिविल सेवा के कार्य से मेल खाता है। साथ ही इसका सिलेबस छोटा और प्रैक्टिकल होता है। 

इतिहास (History)

बहुत से छात्र यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC CSE) परीक्षा में ऑप्शनल विषय के रूप में इतिहास को चुनते हैं। इसका कारण ये है कि यह एक पारंपरिक और लोकप्रिय विषय है। दूसरी बात हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में इसे आसानी से समझा जा सकता है। हालांकि, इसका सिलेबस बड़ा होता है। लेकिन फिर भी छात्र इसे चुनते हैं क्योंकि इससे जनरल स्टडीज का भी कुछ हिस्सा कवर हो जाता है। 

सामाज्ञिक विज्ञान (Sociology)

समाज शास्त्र एक अन्य लोकप्रिय विषय है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह विषय बहुत अहम होता है। माना जाता है कि पॉलिटिकल साइंस विषय में सफलता दर अच्छा होता है।
यह भी पढ़ें
 

Bihar Home Guard Physical Test: महिलाओं और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के क्या हैं नियम, यहां देखें

राजनीति विज्ञान और अन्तर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science And International Relations) 

राजनीति विज्ञान और अन्तर्राष्ट्रीय संबंध (IR) का सिलेबस थोड़ा टफ जरूर होता है। पर छात्रों के बीच ये लोकप्रिय विषय है। दोनों ही विषय यूपीएससी के लिए सही चुनाव हो सकते हैं। लेकिन इनमें कई विवादस्पद मुद्दे होते हैं। 

कैसे चुनें ऑप्शनल विषय (UPSC CSE Optional Subjects How to Choose) 

यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए उपयुक्त सभी विषय अच्छे हैं। लेकिन इन्हें चुनते समय अपनी रूचि, क्षमता और एजुकेशनल बैकग्राउंड को ध्यान में रखें। यदि आप इतिहास बैकग्राउंड से हैं और आपकी इस विषय में दिलचस्पी है तो आपके लिए इतिहास बेहतर विकल्प हो सकता है। 

Hindi News / Education News / UPSC CSE Optional Subjects: इन ऑप्शनल विषय को चुनकर आप भी बन सकते हैं IAS- IPS, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो