PGIMER: अभी कई विभागों में सीमित स्टाफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PGIMER अधिकारियों के अनुसार, नई भर्तियों से मौजूदा डॉक्टरों पर कार्यभार कम होगा और मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। वर्तमान में कई विभागों में सीमित स्टाफ के कारण मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। इस फैसले से यह समस्या दूर होती नजर आ रही है।
कई राज्य से PGIMER पहुंचते हैं मरीज
PGIMER एक प्रमुख Tertiary Care Hospital है, जहां पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। रोजाना औसतन 10,000 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों पर अत्यधिक दबाव रहता है। इससे पहले भी पीडियाट्रिक हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) में छह अतिरिक्त सीनियर रेजिडेंट पदों को मंजूरी दी गई थी। यह यूनिट विशेष रूप से नवजात और छोटे बच्चों में समयपूर्व जन्म के कारण होने वाली रेटिनोपैथी, रेटिना की अन्य समस्याएं, मोतियाबिंद और ग्लूकोमा जैसे गंभीर नेत्र रोगों के उपचार में लगी हुई है। विभाग लंबे समय से अतिरिक्त स्टाफ की मांग कर रहा था। इन नई नियुक्तियों से अस्पताल की सेवाएं और बेहतर होगी साथ ही मरीजों के इलाज और अच्छे ढंग से हो पायेगा।