30 जनवरी तक कर सकेत हैं च्वॉइस फिलिंग
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 3 सीट मैट्रिक्स से 10 सीटें हटा दी हैं। इससे पहले 17 जनवरी को मैट्रिक्स से 23 सीटें वापस ले ली गई थीं, जिसमें 2 नई सीटें जोड़ी गई थीं। डब्ल्यूबी एनईईटी पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग 30 जनवरी से शुरू होगी। रजिस्ट्रर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कर सकते हैं। च्वॉइस फिलिंग विंडो 1 फरवरी को बंद हो जाएगी। कब आएगा रिजल्ट
डब्ल्यूबी एनईईटी पीजी 2024 राउंड 3 के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 5 फरवरी को जारी किया जाएगा। सभी कैंडिडेट्स 5 फरवरी से 8 फरवरी के बीच अपने सीट अलॉटमेंट का लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को 5 से 8 फरवरी तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स (Documents Needed For NEET Counselling)
–कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
–एमबीबीएस की डिग्री
–नीट पीजी रिजल्ट
–एनईईटी पीजी पंजीकरण के दौरान उपयोग किए गए हस्ताक्षर का स्कैन
–पूर्ण और हस्ताक्षरित ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट –मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (अपडेटेड) –स्थायी निवासी प्रमाण पत्र –सेवा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) –प्राधिकरण पत्र (यदि लागू हो) –एमबीबीएस मार्कशीट –इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र
–पासपोर्ट आकार का फोटो जैसा कि एनईईटी पीजी आवेदन में जमा किया गया है
–श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
WBMCC पश्चिम बंगाल में कराता है काउंसलिंग
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी के लिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NBE द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इस काउंसलिंग प्रक्रिया को अखिल भारतीय कोटा और राज्य कोटा में बांटा गया है। पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) पश्चिम बंगाल राज्य में स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है।