Kim Sae Ron Death: 24 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, लोग बोले- सुशांत सिंह राजपूत जैसा मामला!
Kim Sae Ron Death: फेमस कोरियन ड्रामा एक्ट्रेस किम से-रॉन अपने घर में मृत पाई गईं। इससे उनके फैंस दुखी हैं। इनकी मौत को लोग सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ रहे हैं।
Kim Sae Ron Death: साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन रविवार को सियोल स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। वो सिर्फ 24 साल की थी। उनके निधन से साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि किम से-रॉन की मौत का खुलासा तब हुआ जब उनकी एक दोस्त उनसे मिलने घर पहुंची। उन्होंने ही एक्ट्रेस की मौत के बारे में पहली बार पुलिस को बताया।
किम से-रॉन की मौत से कोरियाई मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इसे संदेहास्पद मामला नहीं बताया है, लेकिन फैंस फिर भी ये सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर उनकी मौत हुई कैसे।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस के मर जाने और वजह सामने न आने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्हें ये मामला थोड़ा संदेहास्पद लग रहा है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस के घर में सेंधमारी के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इसके अलावा किसी तरह की गड़बड़ी भी नहीं मिली है।
किम से-रॉन के करियर की बात करें तो वो साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ से लाइमलाइट में आईं। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इसके अलावा वो ‘ए गर्ल एट माई डोर’, ‘आई एम ए डैड’ और ‘द विलेजर्स’ समेत कई फिल्मों में दिखाई दीं।
आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
किम से-रॉन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट उनके करीबी दोस्त और K-POP ग्रुप ASTRO के सदस्य मूनबिन के लिए थी। उन्होंने पोस्ट में “HBD” लिखकर दिवंगत मूनबिन को उनके 27वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी थी। वो दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे और एक ही एजेंसी S.M. Entertainment में काम किया। मूनबिन ने अप्रैल 2023 में आत्महत्या कर ली थी।
किम से-रॉन मई 2022 में उन्हें ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने गैंगनम, सियोल में कई लैंप पोस्ट और गार्ड रेल्स को टक्कर मार दी थी। अप्रैल 2023 में उन्हें 20 मिलियन वोन का जुर्माना भरना पड़ा।
Hindi News / Entertainment / Kim Sae Ron Death: 24 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, लोग बोले- सुशांत सिंह राजपूत जैसा मामला!