PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर का विवादित रिएक्शन, India में इंस्टाग्राम बैन होने पर किया ये चैलेंज
Hania Aamir Instagram Id Ban: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया। इस पर अब हानिया ने रिएक्ट किया है। जानिए उन्होंने क्या चैलेंज दिया है।
Hania Aamir Instagram Id Ban: भारत में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की पॉपुलैरिटी में तेजी से इजाफा हुआ है। बॉलीवुड के सेलेब्स की तरह ही हानिया के लिए भारतीय फैंस की दीवानगी भी किसी से कम नहीं है।
लेकिन हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने हानिया समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इससे पहले ये खबरें भी आई थी कि हानिया आमिर का बॉलीवुड में डेब्यू होने वाला था और वो सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं।
इंस्टाग्राम पर बैन लगने के बाद हानिया आमिर ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर एक ट्वीट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। हानिया ने लिखा- “भारत ने मेरे इंस्टा पर बैन लगा दिया? अगली बार मेरा ट्विटर आजमाएं- मैं अभी भी यहां हूं, अनस्टॉपेबल!” वो यहीं नहीं रुकीं इसके बाद वो भारतीय सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे चुनौती देती नजर आईं।
हानिया आमिर की पोस्ट हानिया आमिर ने इसके अलावा X पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा- “क्या मोदी जी कुछ भी… मतलब कुछ भी।” उनके इन पोस्ट्स के बाद इंडिया और पाकिस्तान के फैंस दोनों ही प्रतिक्रियाओं में जुट गए हैं। हानिया के इस बयान पर सोशल मीडिया पर खूब बहस हो रही है।
भारत में पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन
कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स बैन कर दिए हैं, जिनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, इकरा अजीज और अली जफर के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी चैनल और टीवी सीरियल्स पर भी बैन लगा दिया गया है। इस कदम के बाद हानिया आमिर की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
Hindi News / Entertainment / PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर का विवादित रिएक्शन, India में इंस्टाग्राम बैन होने पर किया ये चैलेंज