Pranit More And Veer Pahariya Case: कौन हैं प्रणित मोरे, जिनसे वीर पहरिया को मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला
Pranit More And Veer Pahariya Case: वीर पहाड़िया और स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे के विवाद ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है। स्टैंड-अप शो में किए गए मजाक के बाद प्रणित मोरे पर हमला हुआ, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है।
Pranit More And Veer Pahariya Case: अभिनेता वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन हाल ही में उनका नाम एक विवाद में आया है। मशहूर कॉमेडियन प्रणित मोरे ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान वीर पहाड़िया पर हल्का-फुल्का मजाक किया, लेकिन यह मजाक कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि मोरे पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Who is Pranit More? प्रणित मोरे एक जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन है। जो अपनी मजाकिया और व्यंग्य भरी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स भी हैं। उनकी कॉमेडी अक्सर सोशल और फिल्मों से जुड़े मुद्दों पर होती है, जिसके उनके फैंस दीवाने हैं।
What Is The Whole Matter? कॉमेडियन प्रणित मोरे ने खुद बताया कि सोलापुर में एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया पर मजाक किया था। शो के बाद जब वे अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी तब एक ग्रुप आया जिसने खुद को फैन बताकर उनसे मुलाकात की। लेकिन उनका इरादा कुछ और था।
इस ग्रुप ने प्रणित मोरे पर हमला किया और बुरी तरह पीटा। हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था जिसने धमकी दी कि अगर दोबारा वीर पहाड़िया पर मजाक किया तो बुरा होगा। इससे साफ हुआ कि हमला इसी वजह से हुआ था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। प्रणित मोरे ने अपने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि उन्हें कानून पर भरोसा है।
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। कुछ लोग वीर पहाड़िया का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग प्रणित मोरे के हक में खड़े हैं। जिसके बाद दोनों के फैंस भी एक दूसरे में वार पलटवार हो रही हैं।
वीर पहाड़िया ने मांगी माफी
वीर पहाड़िया ने मांगी माफी इस पूरी घटना के बाद वीर पहाड़िया ने कहा, ”मैं इस घटना से बहुत दुखी और हैरान भी हूं। जो कुछ भी कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ हुआ, वह बहुत दुखद है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। मैं हर तरह की हिंसा का विरोध करता हूं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता।” प्रणित और उनके फैंस से वीर पहाड़िया ने माफी मांग ली हैं। उन्होंने कहा कि जो हुआ उसके लिए मुझे माफ कर दें।
Hindi News / Entertainment / Pranit More And Veer Pahariya Case: कौन हैं प्रणित मोरे, जिनसे वीर पहरिया को मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला