script14 IPS transfer: बृजेश कुमार श्रीवास्तव इटावा के नए एसएसपी, संजय कुमार भेजे गए मुजफ्फरनगर | 14 IPS transfer: Brijesh Kumar Srivastava Etawah new SP | Patrika News
इटावा

14 IPS transfer: बृजेश कुमार श्रीवास्तव इटावा के नए एसएसपी, संजय कुमार भेजे गए मुजफ्फरनगर

14 IPS transfer उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें इटावा के एसएसपी भी शामिल है। संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक को कानपुर भेजा गया है।

इटावाMay 06, 2025 / 07:00 am

Narendra Awasthi

इटावा के निवर्तमान एसएसपी संजय कुमार वर्मा और नवागत एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव
14 IPS transfer इटावा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनकी जगह कौशांबी के पुलिस अधीक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पद पर भेजा गया है। प्रदेश सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। जिनमें आठ पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल है। गोरखपुर रेलवे के पुलिस अधीक्षक का भी स्थानांतरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को पुलिस उपायुक्त के पद पर पुलिस कमिश्नर रेट कानपुर भेजा गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पीड़िता की आंखें बंद होने के बाद खुली पुलिस की आंखें, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक निलंबित, आईजी रेंज बोले…

उत्तर प्रदेश के इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है‌। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पद पर भेजा गया है। बीती रात जारी की गई स्थानांतरण सूची के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बनारसी परिक्षेत्र बनारस मोहित गुप्ता को गृह सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर अजय कुमार साहनी को पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर भेजे गए कानपुर

पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को संत कबीर नगर का पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ लक्ष्मी निवास मिश्र को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक स्थापना व कार्मिक उत्तर प्रदेश ने यह सूची जारी की है। जिसमें बताया गया है कि स्थानांतरित अधिकारी तत्काल नये तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करें।

वैभव कृष्ण का भी स्थानांतरण

पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुंभ मेला प्रयागराज वैभव कृष्ण को पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

फतेहपुर एसपी का भी स्थानांतरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राज करन नैय्यर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर को अयोध्या का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नररेट गाजियाबाद राजेश कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी बनाया गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है। ‌

Hindi News / Etawah / 14 IPS transfer: बृजेश कुमार श्रीवास्तव इटावा के नए एसएसपी, संजय कुमार भेजे गए मुजफ्फरनगर

ट्रेंडिंग वीडियो