शौचालय देने से इंकार करना पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश की इटावा की दुगावली पुठिया गांव के शंभू दयाल बाल्मिक (85) ग्राम प्रधान है। मुकेश यादव शौचालय मांगने के लिए आया था। परिजनों ने बताया कि ग्राम प्रधान शंभू दयाल ने बताया कि वह शौचालय के लिए पात्र नहीं है। उसके पास तीन मंजिला मकान पहले से ही है और जिसमें 3 शौचालय भी बने हैं।
अपात्र बताने पर हुआ नाराज
ग्राम प्रधान शंभू दयाल के शौचालय देने से इनकार करने पर मुकेश यादव नाराज हो गया और उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने ग्राम प्रधान को धक्का दे दिया। जिससे वह नीचे गिर पड़े और उनके सर से खून बहने लगा। घरवाले ग्राम प्रधान को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं एएसपी?
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मुकेश यादव से मारपीट और धक्का देने पर 85 वर्षीय शंभू दयाल बाल्मीकि मौत हो गई है। आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।