मौसम की खबर: 2 से 4 मई के बीच गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी, बारिश का पुर्वानुमान
2 and 4 May dust storm, thunder and lightning, rain forecast मौसम विभाग में अगले 5 दिनों के लिए मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार दो से 4 मई के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। बादल गरजने की भी चेतावनी दी गई है।
2 and 4 May dust storm, thunder and lightning, rain forecast मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में 2 से 4 मई के बीच मौसम में परिवर्तन आएगा। गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी 1 मई को 44 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल को कानपुर में आसमान साफ रहेगा। 1 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इटावा के मौसम में भी परिवर्तन आएगा।
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में बुधवार 30 अप्रैल को तेज धूप निकलने की संभावना है। लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। 9 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। जबकि बृहस्पतिवार एक मई को गरज और चमक के साथ 44 प्रतिशत यानी .2 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। शुक्रवार 2 मई को 27 से 36 डिग्री तापमान के बीच सात प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।
कैसा रहेगा 30 अप्रैल और 1 मई को इटावा का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात में आसमान साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। गुरुवार 1 मई को आसमान में हल्के-फुल्के बदल रह सकते हैं। 18 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तेज हवा चल सकती है।
Hindi News / Etawah / मौसम की खबर: 2 से 4 मई के बीच गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी, बारिश का पुर्वानुमान