scriptट्रक चालक की मौत: ग्रामीणों, परिजनों को जाम लगना पड़ा भारी, 96 पर मुकदमा दर्ज | Truck driver died: Angry villagers blocked the road, case filed against 96 | Patrika News
फर्रुखाबाद

ट्रक चालक की मौत: ग्रामीणों, परिजनों को जाम लगना पड़ा भारी, 96 पर मुकदमा दर्ज

Truck driver died, Angry villagers blocked the road फर्रुखाबाद में गायब ट्रक चालक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने 96 जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फर्रुखाबादMay 11, 2025 / 05:23 pm

Narendra Awasthi

Truck driver died, Angry villagers blocked the road फर्रुखाबाद में पुलिस ने शव के साथ जाम लगने वाले 96 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।‌ जिनके खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है।‌ मामला मौत से जुड़ा है। मृतक परिजनों ने बताया कि युवक प्रेमिका के बुलाये जाने पर गया था। जिसके बाद से वह गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद गंभीर अवस्था में युवक बीते शुक्रवार को मिला है। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है।‌ पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। शव के साथ जाम लगाने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान युद्ध: आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एडवाइजरी, सिविल डिफेंस सक्रिय

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के कोरी खेड़ा निवासी शिवनंद का गंभीर अवस्था में बीते शुक्रवार को मक्के के खेत में मिला। जो बीते रविवार को ट्रक खड़ा करके अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। परिजनों का कहना है कि शिवनंद को प्रेमिका ने बुलाया था। इसके बाद से वह गायब है। काफी खोजबीन के बाद शिवनंद बीते शुक्रवार को गंभीर अवस्था में मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बीते शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

परिजनों का कहना था कि प्रेमिका के पर घर वालों से इस संबंध में पूछताछ की जाए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। जिन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। इस बीच फतेहगढ़, नवाबगंज, मोहम्मदाबाद, कमालगंज थाने की पुलिस और पीएसी की दो कंपनी को भी बुला लिया गया।‌
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

एएसपी डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। मृतक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को सड़क पर रख कर जाम लगाने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही।a

Hindi News / Farrukhabad / ट्रक चालक की मौत: ग्रामीणों, परिजनों को जाम लगना पड़ा भारी, 96 पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो