उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के कोरी खेड़ा निवासी शिवनंद का गंभीर अवस्था में बीते शुक्रवार को मक्के के खेत में मिला। जो बीते रविवार को ट्रक खड़ा करके अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। परिजनों का कहना है कि शिवनंद को प्रेमिका ने बुलाया था। इसके बाद से वह गायब है। काफी खोजबीन के बाद शिवनंद बीते शुक्रवार को गंभीर अवस्था में मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बीते शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया परिजनों का कहना था कि प्रेमिका के पर घर वालों से इस संबंध में पूछताछ की जाए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। जिन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। इस बीच फतेहगढ़, नवाबगंज, मोहम्मदाबाद, कमालगंज थाने की पुलिस और पीएसी की दो कंपनी को भी बुला लिया गया।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक? एएसपी डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। मृतक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को सड़क पर रख कर जाम लगाने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही।a