script10 लाख के ड्रेस में दिखीं अंबानी घर की बहू Shloka Ambani, नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है ये मिनी ड्रेस | Shloka Ambani Mini Dress night out sequin outfit perfect for a night party | Patrika News
फैशन

10 लाख के ड्रेस में दिखीं अंबानी घर की बहू Shloka Ambani, नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है ये मिनी ड्रेस

Shloka Ambani Mini Dress Looks: हाल ही में श्लोका अंबानी ने 10 लाख रुपये की मिनी ड्रेस में अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाया। उन्होंने सिल्वर बूट्स, ट्रेंडी क्लच और सिंपल मेकअप के साथ अपने पुरे लुक में चार चांद लगाया। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ नाईट ड्रेस की तलाश में हैं तो श्लोका अंबानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मुंबईMar 02, 2025 / 11:56 am

Nisha Bharti

Shloka Ambani Mini Dress Looks

Shloka Ambani Mini Dress Looks

Shloka Ambani Mini Dress Looks: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी अपने स्टाइलिश लुक और फैशन चॉइस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह बड़े और लग्जरी ब्रांड्स के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, जो उनके क्लासिक और एलिगेंट स्टाइल को दिखाता है।
हाल ही में, श्लोका ने एक इवेंट के दौरान ऐसी मिनी ड्रेस पहनी, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। उनकी इस ड्रेस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। अगर आप भी अपनी पार्टी वॉर्डरोब में कुछ ग्लैमरस और यूनिक ऐड करना चाहती हैं तो श्लोका के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

शानदार स्टाइल और महंगी ड्रेस में नजर आई श्लोका अंबानी

श्लोका अंबानी ने वैलेंटिनो गारवानी क्रेप कॉउचर सेक्विन-एम्बेलिश्ड मिनी ड्रेस पहनी हुई थी, जो अपने मॉडर्न और स्टाइलिश डिजाइनों के लिए जाना जाता है। यह ड्रेस सिल्वर और लैवेंडर ओम्ब्रे पैटर्न में थी, जिसे खासतौर पर इवेंट की थीम के मुताबिक डिजाइन किया गया था। इस ड्रेस का सिल्की टेक्सचर और ग्लॉसी फिनिश इसे और भी खास बना रहा था। वन-शोल्डर डिजाइन और परफेक्ट फिटिंग के कारण इस ड्रेस में श्लोका अंबानी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। अगर आप किसी नाइट पार्टी, कॉकटेल इवेंट या डेट नाइट के लिए परफेक्ट आउटफिट चाहती हैं तो इस तरह की मिनी ड्रेस एक शानदार चॉइस हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं अंबानी की बड़ी बहू, आप भी ले सकती हैं वेडिंग आउटफिट इंस्पिरेशन

एक्सेसरीज ने बढ़ाई शान

कोई भी ग्लैमरस लुक सही एक्सेसरीज के बिना अधूरा लगता है और श्लोका ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए स्टेटमेंट एक्सेसरीज का कैरी किया। उन्होंने इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की क्लच कैरी किया हैं। यह सिल्वर और शाइनी क्लच उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था। इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर बूट्स से अपने लुक में चार चांद लगाई थी। अगर आप भी अपने नाइट पार्टी लुक में एक्स्ट्रा ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं तो सिल्वर एक्सेसरीज और हाई-हील बूट्स श्लोका अंबानी की तरह पेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी के हेयर स्टाइलिस्ट से जानें ड्राई शैंपू बनाने का बेहतरीन तरीका

सिंपल मेकअप और एलिगेंट हेयरस्टाइल

आपको बता दें, श्लोका ने अपने लुक को बैलेंस रखने के लिए सिंपल लेकिन एलिगेंट मेकअप किया। उनका मेकअप ट्रेंडिंग और पार्टी रेडी था, जिसे आप भी आसानी से अपना सकती हैं। स्मोकी आइज और विंग्ड आईलाइनर उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना बनाया। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई पोनीटेल में बंधे थे, जिसे सिल्वर चेन और रिबन से सजाया। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी नाइट पार्टी में जाने का सोच रही हैं तो इस तरह से खुद को संवार सकती हैं।

श्लोका अंबानी का लुक क्यों है खास?

श्लोका अंबानी का यह लुक फैशन और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। उनकी ड्रेस, एक्सेसरीज और सिंपल लेकिन ग्लैमरस मेकअप ने उन्हें इवेंट का सबसे स्टाइलिश गेस्ट बना दिया। अगर आप भी किसी नाइट पार्टी या कॉकटेल इवेंट के लिए एक स्टाइलिश और यूनिक लुक चाहती हैं तो श्लोका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मेटालिक मिनी ड्रेस, स्टेटमेंट एक्सेसरीज और ट्रेंडी मेकअप से आप भी किसी भी पार्टी में स्टाइल आइकॉन बन सकती हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / 10 लाख के ड्रेस में दिखीं अंबानी घर की बहू Shloka Ambani, नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है ये मिनी ड्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो