scriptWomen Day 2025: वुमन डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये 5 खूबसूरत कॉटन साड़ियां, देखते ही झूम उठेंगी | Women Day 2025 gifts give these 5 beautiful cotton sarees to your mother which will be the perfect gift for her | Patrika News
फैशन

Women Day 2025: वुमन डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये 5 खूबसूरत कॉटन साड़ियां, देखते ही झूम उठेंगी

Women Day 2025: इस वुमन डे पर आप अपनी मां के लिए इनमें से एक खूबसूरत कॉटन साड़ी चुनकर उनके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। यह न सिर्फ एक खूबसूरत तोहफा होगा, बल्कि उनके प्रति आपके प्यार और सम्मान को भी दर्शाएगा।

भारतMar 05, 2025 / 04:43 pm

Nisha Bharti

Women Day 2025

Women Day 2025

Women Day 2025: वुमन डे हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन उन सभी महिलाओं के सम्मान का प्रतीक होता है, जिन्होंने अपने परिवार और समाज के लिए अनगिनत योगदान दिए हो। इस दिन अगर आप अपनी मां को एक खास तोहफा देना चाहती हैं तो कॉटन साड़ी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कॉटन साड़ियां हर मौसम के लिए परफेक्ट होती हैं और इनकी खूबसूरती और ग्रेस हर उम्र की महिलाओं पर खिलती है। यहां हम आपको 5 बेहतरीन कॉटन साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी मां के चेहरे पर मुस्कान ला देंगी।

1. बाग प्रिंट कॉटन साड़ी

Bagh Print Cotton Saree
Bagh Print Cotton Saree
    वुमन डे पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें बाग प्रिंट वाली कॉटन साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी साड़ी की खासियत इसका हाथ से बना प्रिंट और हल्का फैब्रिक है, जिसे पहनकर वे पूरे दिन आरामदायक महसूस करेंगी। इस साड़ी के डिजाइन को देख आपकी मां का आपके प्रति और प्यार बढ़ जाएगा। आप ऐसी साड़ी को बाजार में किसी दुकान खरीद सकते हैं या फिर आप चाहे तो आप ऑनलाइन भी ऑर्डर भी कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ें: साड़ी में आलिया भट्ट की तरह ग्लैम लुक चाहती हैं तो ट्राई करें ये Trendy साड़ियां

    2. हैंडब्लॉक प्रिंट कॉटन साड़ी

      अगर आपकी मां को प्रिंट की साड़ी पसंद हैं तो आप उन्हें हैंडब्लॉक प्रिंट की कॉटन साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसे देख कर वे बेहद खुश हो जाएगी। हाथ से छपाई की गई यह साड़ी ट्रेडिशनल लुक देती है। इसकी खासियत यह है कि यह हल्की होती है और किसी भी उम्र की महिला पर सुंदर लगती है। यह साड़ी आपकी मां को एलिगेंट और क्लासिक लुक देगी।

      3. चंदेरी कॉटन साड़ी

        अगर आपकी मां को हल्की चमक वाली साड़ियां पसंद हैं तो चंदेरी कॉटन साड़ी एक शानदार विकल्प है। इसका रेशमी एहसास और हल्का वजन इसे खास बनाता है। इसे किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएगी।

        4. कोटा डोरिया कॉटन साड़ी

          गर्मी के मौसम में पहनने के लिए कोटा डोरिया साड़ी सबसे बेहतरीन होती है। यह साड़ी हल्की होती है और इसका नेट जैसा फैब्रिक इसे खास बनाता है। अगर आपकी मां हल्की और ग्रेसफुल साड़ियां पसंद करती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी के साथ वी नेक डिजाइन वाला ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसे पहनकर वे अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। आप इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।
          यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में ग्लैमर और लाइट लुक चाहती है तो इन प्लेन साड़ियों को करें ट्राई।

          5. जामदानी कॉटन साड़ी

          Jamdani Cotton Saree
          Jamdani Cotton Saree
          बंगाल की मशहूर जामदानी कॉटन साड़ी बहुत ही खास होती है। इसकी बारीक बुनाई और खूबसूरत डिजाइन इसे रिच लुक देते हैं। अगर आपकी मां को ट्रेडिशनल साड़ियां पसंद हैं तो यह उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगी। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

          Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Women Day 2025: वुमन डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये 5 खूबसूरत कॉटन साड़ियां, देखते ही झूम उठेंगी

          ट्रेंडिंग वीडियो