प्रतापगढ़ का निवासी था मृत पीएसी सिपाही
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के निवासी सचिन पांडेय व उसका मित्र सुरेंद्र सिंह राठौर फतेहपुर जिले में 12वीं पीएसी बटालियन में तैनात थे। आज दोनों बाइक से खागा तहसील विभागीय काम से गए थे। कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित उमरा भोगलपुर मोड के पास पहुंचे जैसे ही पहुंचे तेज़ रफ़्तार में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किए और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हरदो पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सुरेंद्र की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी।थानाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही के मौत को खबर परिजनों को मिलते हो कोहराम मच गया।