बड़ी चुनौती भी
यमाल इस सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इस मामले में उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बापे का रिकाॅर्ड तोड़ा। हालांकि यमाल के सामने 19 साल तक लगातार ऐसा प्रदर्शन करने की चुनौती भी है तभी वे मेसी के समकक्ष खड़े हो सकते हैं।
प्रतिद्वंद्वी टीम के मैनेजर भी हुए कायल
चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में बार्सिलोना और इंटर मिलान के बीच पहले चरण का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। लेकिन इंटर मिलान के मैनेजर सिमोन इंजाघी भी यमाल के कायल हो गए। उन्होंने कहा, यमाल जैसे खिलाड़ी हर 50 साल में एक बार ही आते हैं। उन्होंने मैच में हमारे सामने कई बाधाएं खड़ी कीं, हमने उनके कवर के लिए कई खिलाड़ी लगाए, लेकिन वे सबको पीछे छोड़कर गोल करने में सफल रहे।
मेसी बनाम यमाल शुरुआती 100 मैचों के बाद
– मेसी ने 41 गोल तो यमाल ने 22 गोल दागे – मेसी ने 15 असिस्ट किए तो यमाल ने 33 असिस्ट किए – मेसी ने 67 मैच जीते तो यमाल 77 मैच जीते – मेसी ने 4 खिताब जीते तो वहीं यमाल ने 3 खिताब जीते
चैंपियंस लीग व ला लीगा खिताब के करीब
मेसी के शुरुआती 100 मैचों के दौरान बार्सिलोना ने 2004-05 व 2005-6 में स्पेनिश ला लीगा, 2006 स्पेनिश कप और 2005-06 में चैंपियंस लीग खिताब जीते थे। वहीं यमाल के पास अब तक तीन ट्रॉफी हैa। उनके पदार्पण के बाद बार्सिलोना ने 2022-23 में ला लीगा, 2025 में कोपा डेल हे और स्पेनिश कप जीते हैं। टीम अभी चैंपियंस लीग और ला लीगा की खिताबी दौड़ में भी शामिल है।
यमाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं: मेसी
वे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। बीते दिनों में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है वह अविश्वसनीय है। यमाल अभी 17 साल के हैं, लेकिन फुटबॉल के मैदान में वे दिग्गजों को पीछे छोड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे और मेरी तरह ही फुटबॉल में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। वे पहले से ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
मेसी से तुलना सम्मान की बात
युवा स्पेनिश फुटबॉलर लामिन यमाल का कहना है कि मैं अपने खेल का आनंद लेने और जीतने के लिए खेलता हूं। मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि किसी और के पास किसी खास उम्र में मुझसे ज्यादा या कम है। मेसी से तुलना होना सम्मान की बात है, लेकिन मैं अपनी कहानी खुद लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मेसी फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मैं अभी भी अपने शुरुआती दौर में हूं। कभी-कभी ये तुलनाएं मदद नहीं करती हैं।