scriptबार्सिलोना में लियोनल मेसी की कमी पूरी कर रहे 17 वर्षीय लामिन यमाल, जानें कौन है ये टीनऐज खिलाड़ी | 17-year-old Lamine Yamal is filling the void of Lionel Messi in Barcelona ​​know all about Lamin Yamal | Patrika News
फुटबॉल

बार्सिलोना में लियोनल मेसी की कमी पूरी कर रहे 17 वर्षीय लामिन यमाल, जानें कौन है ये टीनऐज खिलाड़ी

Lionel Messi vs Lamine Yamal: बार्सिलोना के लिए लियोनल मेसी की कमी 17 वर्षीय लामिन यमाल पूरी कर रहे हैं। यमाल ने शुरुआती 100 मैचों में 22 गोल दागे हैं। इतना ही नहीं बर्सिलोना टीम ने उनकी मौजूदगी में 77 मैचों में जीत दर्ज की है।

भारतMay 04, 2025 / 06:58 am

lokesh verma

Lionel Messi vs Lamine Yamal: लियोनल मेसी कभी बार्सिलोना की पहचान हुआ करते थे, लेकिन इस स्टार फुटबॉलर के स्पेनिश क्लब छोड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी। साल 2023 में बार्सिलोना के लिए एक टीनऐज खिलाड़ी लामिन यमाल ने पदार्पण किया और अगले दो सत्रों में वे टीम के बेहद अहम खिलाड़ी बन गए। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए विशेषज्ञ उनकी तुलना मेसी से कर रहे हैं। करियर के शुरुआती 100 मैचों के बाद मेसी भी प्रदर्शन के मामले में वहीं खड़े थे, जहां आज यमाल दिख रहे हैं। गौरतलब है कि यमाल भी मेसी की तरह ही बार्सिलोना की एकेडमी के प्रशिक्षु रहे हैं।

संबंधित खबरें

बड़ी चुनौती भी

यमाल इस सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इस मामले में उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बापे का रिकाॅर्ड तोड़ा। हालांकि यमाल के सामने 19 साल तक लगातार ऐसा प्रदर्शन करने की चुनौती भी है तभी वे मेसी के समकक्ष खड़े हो सकते हैं।

प्रतिद्वंद्वी टीम के मैनेजर भी हुए कायल

चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में बार्सिलोना और इंटर मिलान के बीच पहले चरण का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। लेकिन इंटर मिलान के मैनेजर सिमोन इंजाघी भी यमाल के कायल हो गए। उन्होंने कहा, यमाल जैसे खिलाड़ी हर 50 साल में एक बार ही आते हैं। उन्होंने मैच में हमारे सामने कई बाधाएं खड़ी कीं, हमने उनके कवर के लिए कई खिलाड़ी लगाए, लेकिन वे सबको पीछे छोड़कर गोल करने में सफल रहे।

मेसी बनाम यमाल शुरुआती 100 मैचों के बाद

– मेसी ने 41 गोल तो यमाल ने 22 गोल दागे

– मेसी ने 15 असिस्‍ट किए तो यमाल ने 33 असिस्‍ट किए

– मेसी ने 67 मैच जीते तो यमाल 77 मैच जीते
– मेसी ने 4 खिताब जीते तो वहीं यमाल ने 3 खिताब जीते

चैंपियंस लीग व ला लीगा खिताब के करीब

मेसी के शुरुआती 100 मैचों के दौरान बार्सिलोना ने 2004-05 व 2005-6 में स्पेनिश ला लीगा, 2006 स्पेनिश कप और 2005-06 में चैंपियंस लीग खिताब जीते थे। वहीं यमाल के पास अब तक तीन ट्रॉफी हैa। उनके पदार्पण के बाद बार्सिलोना ने 2022-23 में ला लीगा, 2025 में कोपा डेल हे और स्पेनिश कप जीते हैं। टीम अभी चैंपियंस लीग और ला लीगा की खिताबी दौड़ में भी शामिल है।

यमाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं: मेसी

वे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। बीते दिनों में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है वह अविश्वसनीय है। यमाल अभी 17 साल के हैं, लेकिन फुटबॉल के मैदान में वे दिग्गजों को पीछे छोड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे और मेरी तरह ही फुटबॉल में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। वे पहले से ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।

मेसी से तुलना सम्मान की बात

युवा स्पेनिश फुटबॉलर लामिन यमाल का कहना है कि मैं अपने खेल का आनंद लेने और जीतने के लिए खेलता हूं। मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि किसी और के पास किसी खास उम्र में मुझसे ज्यादा या कम है। मेसी से तुलना होना सम्मान की बात है, लेकिन मैं अपनी कहानी खुद लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मेसी फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मैं अभी भी अपने शुरुआती दौर में हूं। कभी-कभी ये तुलनाएं मदद नहीं करती हैं।

Hindi News / Sports / Football News / बार्सिलोना में लियोनल मेसी की कमी पूरी कर रहे 17 वर्षीय लामिन यमाल, जानें कौन है ये टीनऐज खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो