खेल सकते हैं क्लब वर्ल्ड कप
रोनाल्डो के इस मूव के पीछे फीफा क्लब वर्ल्ड कप को बड़ा कारण माना जा रहा है। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने भी हाल में संकेत दिए थे कि रोनाल्डो क्लब वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पुर्तगाल के कप्तान किसी ऐसे क्लब से जुड़ सकते हैं जिसने क्लब वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया हो। अगर ऐसा होता है तो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं।
ब्राजील के क्लब ने रखा प्रस्ताव
हालांकि विश्व फुटबॉल में कुछ क्लब ही ऐसे हैं जो रोनाल्डो के वेतन का खर्च उठा सकते हैं। 2023 में अल नासर ने रोनाल्डो को रेकॉर्ड 1716 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के वेतन पर अपनी टीम में शामिल किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्राजील के एक क्लब बोटाफेगो ने रोनाल्डो के सामने प्रस्ताव रखा था। क्लब वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे इस क्लब ने रोनाल्डो से अल्पकालिक सौदे पर बातचीत का दावा किया था।
जून में खुलेगी ट्रांसफर विंडो
क्लब विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों के लिए एक से 10 जून तक ट्रांसफर विंडो खुली रहेगी, इस दौरान रोनाल्डो किसी नए क्लब से जुड़ सकते हैं। क्लब विश्व कप का आयोजन अमेरिका के 12 स्टेडियमों में 15 जून से 13 जुलाई तक किया जाएगा।
800 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी
रोनाल्डो ने सोमवार रात खेले मैच में अल नासर की ओर से पहला गोल दागा, जो कि उनके क्लब करियर का 800वां गोल था, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। वे अपने करियर में कुल 940 गोल के साथ शीर्ष पर हैं।