scriptभारत आएंगे लियोनल मेसी, इस शहर में अर्जेंटीना की टीम के साथ खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच | Lionel Messi will play international match with Argentina team in Kerala | Patrika News
फुटबॉल

भारत आएंगे लियोनल मेसी, इस शहर में अर्जेंटीना की टीम के साथ खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

विश्व चैंपियन अर्जेंटीना के साथ अगले साल लियोनल मेसी केरल आएंगे। जहां वह एक अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलेंगे। मेसी अंतिम बार 2011 में भारत आए थे, तब अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 08:50 am

lokesh verma

lionel-messi.jpg
फीफा विश्व कप विजेता टीम अर्जेंटीना और उसके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत आएंगे। केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहीमन ने बुधवार को बताया कि मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। अब्दुरहीमन ने कहा, यह मैच केरल सरकार आयोजित कराएगी। मेसी अंतिम बार 2011 में भारत आए थे, तब अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था।

ओटामेंडी के गोल से जीता था अर्जेंटीना

अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच 2 सितंबर, 2011 को खेला गया वह मैच मेसी की टीम ने 1-0 से जीता था। मेसी के असिस्ट पर निकोलस ओटामेंडी ने निर्णायक गोल दागा था। तब मेसी ने भारत दौरे की काफी तारीफ की थी और कहा था कि इसने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी है।

कई दिग्गज कर चुके हैं भारत का दौरा

मेसी के अलावा डेविड बेकहम, पेले, डिएगो माराडोना, ओलिवर कान, जिनेदिन जिदान और एमिलियो मार्टिनेज जैसे फुटबॉल दिग्गज भी भारत का दौरा कर चुके हैं। मार्टिनेज फिलहाल अर्जेंटीना टीम के गोलकीपर हैं और अगर टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ आती है तो मार्टिनेज फिर से भारत का दौरा करेंगे।

Hindi News / Sports / Football News / भारत आएंगे लियोनल मेसी, इस शहर में अर्जेंटीना की टीम के साथ खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

ट्रेंडिंग वीडियो