CG Election 2025: गरियाबंद में दोपहर 2 बजे तक 57% पड़े वोट, तो यहां किए गए 81 फीसदी मतदान, देखें
CG Election 2025: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। गरियाबंद में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिले में अब तक 81 प्रतिशत मतदान किए गए।
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 नगर निगमों के महापौर और पार्षद चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना 15 फरवरी को होगी।
CG Election 2025: गरियाबंद में 57 प्रतिशत वोट पड़े, देवभोग में सबसे ज्यादा 81%
नगरीय निकायों में नई सरकार बनाने के लिए गरियाबंद जिले में मतदान जारी है। जिले में सबसे कम वोट गरियाबंद शहर में ही पड़े हैं। दोपहर 2 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, नगर पालिका गरियाबंद के 15 वार्डो में 57.26 प्रतिशत वोट ही पड़े थे। 5 अन्य नगरीय निकायों में अभी देवभोग सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने भी मतदान किया।
प्रत्याशी अभी भी लोगों से मांग रहे समर्थन
CG Election 2025: जिले में सर्वाधिक 81.44 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसी तरह अन्य नगर पंचायतों में कोपरा में 76.17%, छुरा में 63.71%, राजिम में 59.66% और फिंगेश्वर में 59.39% वोटिंग हुई है। चुनावी माहौल की बात करें तो लोगों मेंं मतदान को लेकर खासा उत्साह है। प्रत्याशी अभी भी लोगों से समर्थन मांगकर ग्राउंड मजबूत करते नजर आ रहे हैं।
आम से लेकर खास वोटिंग, तस्वीरों में देखिए…
गरियाबंद में भाजपा से पालिका अध्यक्ष के दावेदार रिखीराम यादव ने वार्ड 11 में मतदान किया। गरियाबंद में कॉन्ग्रेस से पालिका अध्यक्ष के दावेदार गेंदलाल सिन्हा ने वार्ड 13 में परिवार के साथ दिया वोट
74 साल के दयानिधि तिवारी अपनी 68 वर्षीय पत्नी श्यामकली तिवारी के साथ मतदान करने पहुंचे।
Hindi News / Gariaband / CG Election 2025: गरियाबंद में दोपहर 2 बजे तक 57% पड़े वोट, तो यहां किए गए 81 फीसदी मतदान, देखें