CG Panchayat Election 2025: गरियाबंद जिला पंचायत के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखें किसे मिला मौका
CG Panchayat Election 2025: कांग्रेस ने गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे संजय नेताम को क्षेत्र क्रमांक 7 से दोबारा मौका दिया गया है।
CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा घोषित इस सूची में जिला पंचायत के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे संजय नेताम को क्षेत्र क्रमांक 7 से दोबारा मौका दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने आज सूची जारी की है, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 1 से होमा देवी सांग, क्षेत्र क्रमांक 2 से मालती साहू, क्रमांक 3 से प्रकाश साहू, क्रमांक 4 से पुनारद ठाकुर, क्रमांक 5 से रजनी चौरे, क्रमांक 6 से सुरेखा नागेश, क्रमांक 7 से संजय नेताम, क्रमांक 8 से सरस्वती नेताम, क्रमांक 9 से उमेश डोंगरे, क्रमांक 10 से छाया देवी नेताम और क्रमांक 11 से राजकुमार प्रधान को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। 27 जनवरी से शुरू हुई यह प्रक्रिया 3 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद नाम वापसी का समय 6 फरवरी तय किया गया है। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार तीन चरण में मतदान होगा। पहला चरण 17 फरवरी को और दूसरा 20, तीसरा 23 फरवरी को है। इसके बाद परिणाम क्रमशा: 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे।
Hindi News / Gariaband / CG Panchayat Election 2025: गरियाबंद जिला पंचायत के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखें किसे मिला मौका