scriptRoad Accident: तूफान के दौरान बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलटी बस, 40 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार | Road Accident: The bus overturned after losing control on the middle of the road | Patrika News
गरियाबंद

Road Accident: तूफान के दौरान बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलटी बस, 40 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार

Road Accident: गरियाबंद से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गरियाबंद में तूफान के दौरान एक बस पलट गई। 40 यात्री सवार थे। दोनों सड़क हादसे में करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

गरियाबंदApr 18, 2025 / 10:07 am

Laxmi Vishwakarma

Road Accident: तूफान के दौरान बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलटी बस, 40 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार
Road Accident: गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 4.30 बजे 40 यात्रियों को लेकर बस खरियार से झरिगांव जा रही थी, तभी मैनपुर विकासखंड के उरमाल और सरगीगुड़ा के पास बस अचानक असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया।

Road Accident: एक बड़ी दुर्घटना टल गई

यात्रियों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रहा कि सभी सवार यात्री सुरक्षित बच गए। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हल्की फुल्की चोट वाले यात्रियों को पास के उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के ठिकानों से जवानों ने किया 38 लाख नकदी जब्त

नारायणपुर में भी बड़ा हादसा

वही दूसरी ओर नारायणपुर से अबूझमाड़ के ओरछा की ओर जा रही बस्तर ट्रैवल्स की एक यात्री बस दोपहर एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई। गढ़बेंगाल पुल के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए।
बस क्रमांक CG 21F 0926 यात्रियों से भरी हुई ओरछा की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक थी, जैसे ही बस पुल के पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और पुल के किनारे पलट गई हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मची रही।

जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

Road Accident: हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई यात्रियों का इलाज जारी है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Gariaband / Road Accident: तूफान के दौरान बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलटी बस, 40 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो