scriptमंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति पर खून से लगाया तिलक, आरोपी बोला – धन-दौलत मिलेगी… शर्मनाक हरकत से मचा हड़कंप | Tilak applied with blood on the idols of gods and goddesses | Patrika News
गरियाबंद

मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति पर खून से लगाया तिलक, आरोपी बोला – धन-दौलत मिलेगी… शर्मनाक हरकत से मचा हड़कंप

CG Crime News: एक मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों पर खून का तिलक किया गया था। मूर्तियों पर खून लगने खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

गरियाबंदJul 01, 2025 / 10:54 am

Khyati Parihar

देवरी गांव से 2 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

देवरी गांव से 2 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: देवरी और जेंजरा गांव के बीच एक मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों पर खून का तिलक किया गया था। मूर्तियों पर खून लगने खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इस घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा। ऐसे में आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल बन गया था।
सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मंदिर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। शुरुआती जांच के बाद दो संदिग्धों लीलाराम साहू और कामता प्रसाद साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताय्रा, उन्हें कहीं से जानकारी मिली थी कि देवी-देवताओं का खून से तिलक करने पर घर में धन वर्षा होती है। परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इसी अंधविश्वास के चलते उन्होंने यह काम किया। उन्होंने मंदिर में विराजित सभी मूर्तियों पर खून लगाया।
यह भी पढ़ें

जहां परिंदा भी नहीं मारता पर, ऐसे जुए के अड्डे पर पुलिस का धावा, कार-बाइक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों में नाराजगी

पुलिस ने गंभीर कृत्य को लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 298 और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। समाज में भय और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के चलते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। घटना से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।
लोग चाहते हैं कि इस तरह अंधविश्वास को फैलाने वालों पर सत कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई धार्मिक स्थलों को इस तरह अपवित्र न करने पाए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अंधविश्वास से दूर रहें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Hindi News / Gariaband / मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति पर खून से लगाया तिलक, आरोपी बोला – धन-दौलत मिलेगी… शर्मनाक हरकत से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो