script‘विजय रैली में रुदाली भाषण’: उद्धव ठाकरे पर फडणवीस का कटाक्ष, बढ़ी सियासी हलचल | Rudaali speech in victory rally: Fadnavis take dig at Uddhav Thackeray | Patrika News
राष्ट्रीय

‘विजय रैली में रुदाली भाषण’: उद्धव ठाकरे पर फडणवीस का कटाक्ष, बढ़ी सियासी हलचल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रैली में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे बताया गया था कि यह विजय रैली होगी, लेकिन वहां रुदाली का भाषण भी हुआ।

भारतJul 05, 2025 / 07:47 pm

Shaitan Prajapat

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo – ANI)

CM Devendra Fadnavis on Uddhav-Raj Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार (5 जुलाई) को सोलापुर में राज ठाकरे का आभार व्यक्त किया। दरअसल, उद्धव ठाकरे के साथ विजय रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि जो काम बाला साहेब ठाकरे नहीं कर पाए, वह देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया और दोनों भाइयों को साथ ला दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, मैं राज ठाकरे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भाइयों को एक करने का श्रेय मुझे दिया। यह बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद होगा।

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

फडणवीस ने रैली में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे बताया गया था कि यह विजय रैली होगी, लेकिन वहां रुदाली का भाषण भी हुआ। मराठी भाषा के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला गया।” उनका इशारा सीधे उद्धव ठाकरे की ओर था। उन्होंने कहा कि मराठी को लेकर राज ठाकरे ने बात रखी, लेकिन उद्धव ने नहीं।
यह भी पढ़ें

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, तेजस्वी ने भी खोला मोर्चा, जानिए रविशंकर ने क्या कहा


हमें मराठी और हिंदुत्व पर गर्व है: सीएम फडणवीस

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “मुंबई नगर निगम 25 साल तक उनके (ठाकरे) नियंत्रण में रहा, लेकिन कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसे दिखाया जा सके। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुंबई की सूरत बदल दी। वे हमारे काम से ईर्ष्या करते हैं, लेकिन जनता सब जानती है और हमारे पक्ष में है। हमें मराठी होने पर गर्व है, मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन हम हिंदू भी हैं और हमारा हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है।”

20 साल बाद एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स

करीब 20 साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ मंच पर नजर आए। महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनाव से पहले दोनों भाइयों का एक मंच पर आना राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अस्पताल और पेट्रोल पंप समेत करोड़ों की संपत्ति के मालिक, आखिर कौन थे बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका


बीएमसी चुनाव में साथ उतरेंगे?

ठाकरे भाइयों ने मंच से बीएमसी चुनाव में साथ लड़ने को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की, लेकिन दोनों के एक साथ आने के बाद ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वे गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं, जिसमें शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं। बीएमसी चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी की कोई औपचारिक बैठक अभी नहीं हुई है।

Hindi News / National News / ‘विजय रैली में रुदाली भाषण’: उद्धव ठाकरे पर फडणवीस का कटाक्ष, बढ़ी सियासी हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो