scriptशादी का कार्ड नहीं मिलने पर नाराज हुआ दोस्त, पिता को ही मार दी गोली | The friend got angry for not getting the wedding card, shot his friends father, H | Patrika News
गाज़ियाबाद

शादी का कार्ड नहीं मिलने पर नाराज हुआ दोस्त, पिता को ही मार दी गोली

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज एक युवक ने शराब के नशे में दूल्हे के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और गुस्से में दूल्हे के पिता को गोली मार दी।

गाज़ियाबादMar 20, 2025 / 09:08 pm

Prateek Pandey

ghaziabad news
मामला मंडोला चौकी क्षेत्र की आसरा सोसाइटी का है, जहां 22 तारीख को दीपांशु की शादी होनी थी। शादी से पहले घर में हल्दी की रस्म चल रही थी, तभी दीपांशु का परिचित वंश अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि दीपांशु ने अपने दोस्तों वंश और तरुण को शादी का निमंत्रण नहीं दिया था, जिससे वंश नाराज था।  

क्या हुआ था मौके पर

दीपांशु के अनुसार वंश शराब के नशे में था। अपने साथ करीब 12-13 लोगों को लेकर आया था। जैसे ही फंक्शन शुरू होने वाला था तभी वंश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर दीपांशु के पिता सोनू ने उसे रोकने की कोशिश की और वहां से जाने को कहा। इसी के दौरान वंश और उसके साथी आक्रामक हो गए और झगड़ा करने लगे। मामला बढ़ने पर वंश ने तमंचा निकाला और सोनू पर गोली चला दी जो उनके हाथ में जाकर लगी।
यह भी पढ़ें

लोनी में कलश यात्रा के दौरान हंगामा, पुलिस और विधायक के बीच धक्का-मुक्की

घटना के बाद आरोपी फरार

गोली लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने सोनू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच, वंश और तरुण मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रोनिका सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।  
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि दीपांशु ने वंश को गाली-गलौज करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और अपने साथी के साथ मिलकर दीपांशु के पिता पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मामले में विशेष टीमों का गठन किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Ghaziabad / शादी का कार्ड नहीं मिलने पर नाराज हुआ दोस्त, पिता को ही मार दी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो