scriptUP Crime : मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वाले देवेंद्र पर मुकदमा दर्ज | UP Crime FIR on post hurting sentiments of Muslim community | Patrika News
गाज़ियाबाद

UP Crime : मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वाले देवेंद्र पर मुकदमा दर्ज

UP Crime : देवेंद्र वर्मा नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट की। यह पोस्ट मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आह्त करने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

गाज़ियाबादApr 03, 2025 / 11:32 pm

Shivmani Tyagi

ghazibad Police

एसीपी अंकुर विहार

UP Crime : गाजियाबाद पुलिस ने लक्ष्मीनगर के रहने वाले देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस व्यक्ति पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर करने के आरोप हैं।

संबंधित खबरें

एसीपी अंकुर विहार ने की FIR की पुष्टि

एसीपी अंकुर विहार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में युवक ने ऐसी बाते कही जो मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को आह्त करने वाली थी। इसकी शिकायत मिलने पर पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि जिस व्यक्ति ने पोस्ट की है उसका नाम देवेंद्र वर्मा पुत्र मनोहर लाल है। देवेंद्र वर्मा मूल रूप से लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया था।

पुलिस की टीमें रख रही सोशल मीडिया पर भी नजर

पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी अंकुर विहार, अजय कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर ऐसी किसी भी पोस्ट की निगरानी की जा रही है जिससे किसी भी धर्म या समुदाय के लोगों की भावना आहत होती हो। इसके लिए अलग से पुलिस टीम लगाई गई है। ये पुलिस टीम सोशल मीडिया के एकाउंट और पोस्ट पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से भी अपील है कि अगर कोई ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखाई देती है जो किसी वर्ग विशेष की भावनाओं को आह्त करती हो तो उसे वायरल ना करके तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Hindi News / Ghaziabad / UP Crime : मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वाले देवेंद्र पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो