दोस्त के साथ देता था वारदात को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी विकास के साथ मिलकर विभिन्न वाहन बदलकर चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुमित उर्फ भूरी उर्फ भूरा पुत्र राममेहर गोस्वामी, निवासी बंदफाटक थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद (आयु 25 वर्ष) के रूप में हुई है।
तमंचा और लूट की बाइक बरामद
आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट की गई एक मोटरसाइकिल और स्नेचिंग की गई चैन बेचकर प्राप्त 10,520 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित के खिलाफ लूट और स्नैचिंग से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। मामले में सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इस अभियान के तहत कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी।