scriptमहाकुंभ में महिला के शिकायत पर पुलिस ने कहा- मेला में जितना साधू हैं उतने चोर भी हैं, देखें वीडियो   | Mahakumbh police said there are as many thieves in the fair as there are sadhus | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में महिला के शिकायत पर पुलिस ने कहा- मेला में जितना साधू हैं उतने चोर भी हैं, देखें वीडियो  

महाकुंभ मेले में एक महिला का मोबाइल फोन चोरी हो गया। महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस का जवाब हैरान करने करने वाला रहा। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

प्रयागराजFeb 26, 2025 / 06:26 pm

Nishant Kumar

महाकुंभ
महाकुंभ में संगम के तट पर एक महिला का मोबाइल फोन चोरी हो गया। जब महिला ने इसकी शिकायत वहां मौजूद पुलिस वाले से की तो उनका रिएक्शन सबको हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा कि मेला में जितने साधू हैं उतने चोर भी हैं। आप सावधान रहिए। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, प्रयागराज के महाकुंभ के मेले में संगम तट पर एक बुजुर्ग महिला का मोबाइल फोन चोरी हो गया। महिला ने जब इसकी शिकायत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से की तो उन्होंने काह कि मेला में जितने धर्मी हैं उतने पापी भी हैं और जितने साधू हैं उतने चोर भी हैं आपको सावधान रहना चाहिए। 

वीडियो वायरल 

पुलिस वाला जब ये बात कह रहा था वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अंत में पुलिसवाले महिला को चौकी जाने को कहते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में महिला के शिकायत पर पुलिस ने कहा- मेला में जितना साधू हैं उतने चोर भी हैं, देखें वीडियो  

ट्रेंडिंग वीडियो