scriptGhazipur News: गाजीपुर जिला जेल से पहली बार सजायाफ्ता महिला कैदी की बच्चियों ने स्कूल की राह पकड़ी, जेल प्रशासन ने भेजा कॉन्वेंट स्कूल | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: गाजीपुर जिला जेल से पहली बार सजायाफ्ता महिला कैदी की बच्चियों ने स्कूल की राह पकड़ी, जेल प्रशासन ने भेजा कॉन्वेंट स्कूल

जिला जेल में बंद सजायाफ्ता महिला कैदी की दो नन्ही बच्चियां पहली बार जेल से बाहर स्कूल जाने के लिए निकलीं। सुबह करीब आठ बजे दोनों बच्चियां कंधे पर स्कूल बैग टांगे, हंसते-मुस्कराते जेल गेट से बाहर निकलीं। उनके चेहरों पर पढ़ाई के पहले दिन की खुशी साफ झलक रही थी।

गाजीपुरJul 17, 2025 / 02:50 pm

Abhishek Singh

Ghazipur news: गाजीपुर जिले के इतिहास में बुधवार का दिन एक नई शुरुआत का साक्षी बना, जब जिला जेल में बंद सजायाफ्ता महिला कैदी की दो नन्ही बच्चियां पहली बार जेल से बाहर स्कूल जाने के लिए निकलीं। सुबह करीब आठ बजे दोनों बच्चियां कंधे पर स्कूल बैग टांगे, हंसते-मुस्कराते जेल गेट से बाहर निकलीं। उनके चेहरों पर पढ़ाई के पहले दिन की खुशी साफ झलक रही थी।
जेल प्रशासन ने दोनों बच्चियों के साथ स्मृति स्वरूप तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें अपनी ही गाड़ी से स्कूल भेजा। इन बच्चियों का दाखिला शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर में कराया गया है। एक का प्रवेश यूकेजी (Upper KG) और दूसरी का केजी (KG) कक्षा में हुआ है।
जिला जेल में फिलहाल तीन महिला बंदियों के पांच बच्चे रह रहे हैं। इनमें सबुआ निवासी एक महिला बंदी के तीन छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। महिला अपने पति, सास, ससुर और देवर के साथ दहेज हत्या के मामले में पिछले डेढ़ वर्ष से जेल में है। जेल सूत्रों के अनुसार, यह मामला महिला की देवरानी की संदिग्ध मौत से जुड़ा है, जिसमें पूरे परिवार को सजायाफ्ता करार दिया गया है।
महिला की दो बेटियां क्रमशः चार और पांच वर्ष की हैं, जबकि सबसे छोटा बेटा महज तीन वर्ष का है। बाल कल्याण समिति के निर्देश और जेल प्रशासन की पहल पर बच्चियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है।
इस सराहनीय कदम की चारों ओर सराहना हो रही है। यह पहल न सिर्फ बच्चियों के भविष्य को संवारने वाली है, बल्कि जेल सुधार प्रणाली की दिशा में भी एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: गाजीपुर जिला जेल से पहली बार सजायाफ्ता महिला कैदी की बच्चियों ने स्कूल की राह पकड़ी, जेल प्रशासन ने भेजा कॉन्वेंट स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो