scriptGhazipur News: पत्नी से प्रताड़ित होकर शिक्षक पति ने दी जान , कोर्ट के चक्कर से था परेशान | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: पत्नी से प्रताड़ित होकर शिक्षक पति ने दी जान , कोर्ट के चक्कर से था परेशान

पत्नी से प्रताड़ित एक सरकारी शिक्षक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है। शिक्षक का शव शहर कोतवाली के अंधऊ पट्टी के पास पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। शिक्षक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सुसाइड नाईट के मुताबिक शिक्षक ने अपनी पत्नी और सास पर झूठे मुकदमे लगा कर फंसने का आरोप लगाया है

गाजीपुरMay 17, 2025 / 07:52 pm

Abhishek Singh

पत्नी से प्रताड़ित एक सरकारी शिक्षक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है। शिक्षक का शव शहर कोतवाली के अंधऊ पट्टी के पास पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। शिक्षक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सुसाइड नाईट के मुताबिक शिक्षक ने अपनी पत्नी और सास पर झूठे मुकदमे लगा कर फंसने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि वह रोज 500 किलोमीटर आ कर केस नहीं लड़ सकता इसलिए परेशान हो कर अपनी जान दे रहा है। इस संबंध में युवक के पिता ने युवक की पत्नी और सास के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसमे पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पारिवारिक कलह में दी जान

जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के सकरन थाना के डीहपुरवा निवासी 32 वर्षीय कोविद कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद प्राथमिक विद्यालय लखनियापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी 18 जनवरी 2023 को लक्ष्मी कुशवाहा पुत्री राम अवध कुशवाह निवासी काशीराम कॉलोनी आदर्श बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी लक्ष्मी कोविद की मां से हमेशा लड़ती झगड़ती और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करती थी।
जिसके बाद वह पत्नी से अलग हो गया। इसके बाद पत्नी लक्ष्मी ने उसके खिलाफ कोतवाली में दहेड़ उत्पीड़न का केस कर दिया जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। उसी के सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिले में पहुंचा था और कोर्ट ना जाकर अंधऊ के पास जाकर पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वो आत्महत्या के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार बताया।
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि मामले में मृतक के पिता चंद्रिका प्रसाद पुत्र देवी दयाल की तहरीर पर लक्ष्मी कुशवाहा और उसकी मां राजमती रानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: पत्नी से प्रताड़ित होकर शिक्षक पति ने दी जान , कोर्ट के चक्कर से था परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो