पारिवारिक कलह में दी जान
जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के सकरन थाना के डीहपुरवा निवासी 32 वर्षीय कोविद कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद प्राथमिक विद्यालय लखनियापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी 18 जनवरी 2023 को लक्ष्मी कुशवाहा पुत्री राम अवध कुशवाह निवासी काशीराम कॉलोनी आदर्श बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी लक्ष्मी कोविद की मां से हमेशा लड़ती झगड़ती और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करती थी। जिसके बाद वह पत्नी से अलग हो गया। इसके बाद पत्नी लक्ष्मी ने उसके खिलाफ कोतवाली में दहेड़ उत्पीड़न का केस कर दिया जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। उसी के सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिले में पहुंचा था और कोर्ट ना जाकर अंधऊ के पास जाकर पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वो आत्महत्या के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार बताया।
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि मामले में मृतक के पिता चंद्रिका प्रसाद पुत्र देवी दयाल की तहरीर पर लक्ष्मी कुशवाहा और उसकी मां राजमती रानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।