अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा
जानकारी के मुताबिक रामपुर बंतरा निवासी रजनीश अपने बहन, दो साल की भांजी और चचेरे भाई तेज बहादुर को बाइक से लेकर घर आ रहा था। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप पहुंचे थे कि गाजीपुर की तरह से आ रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से बाइक सवारों पर चढ़ गई। हादसे में बाइक सवार दोनों चचेरे भाई गाड़ी के नीचे ही फंस गए। जबकि साधना अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ छीटकर दूर जा गिरी। दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने गाड़ी को पलटकर अंदर दबे दोनों चचेरे भाइयों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। बहन साधना के सिर में गंभीर चोट है उसका इलाज चल रहा है।