scriptBrijbhushan Singh: बृजभूषण बोले- दिल्ली हमारे देश का मुकुट, लेकिन 10 वर्षों से फ्रॉड के बल पर चल रही सत्ता, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा | Patrika News
गोंडा

Brijbhushan Singh: बृजभूषण बोले- दिल्ली हमारे देश का मुकुट, लेकिन 10 वर्षों से फ्रॉड के बल पर चल रही सत्ता, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

Brijbhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर युवा शक्ति संगम कार्यक्रम में दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए करारा हमला किया। वही मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया।

गोंडाJan 08, 2025 / 09:11 pm

Mahendra Tiwari

Brijbhushan Singh

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

Brijbhushan Singh: गोंडा जिले के नंदनी नगर में आयोजित पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के जन्मदिवस पर युवा शक्ति संगम कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर करारा हमला किया। बृजभूषण सिंह ने बिना अरविंद केजरीवाल का नाम लिए कहा कि दिल्ली हमारे देश की राजधानी और मुकुट है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि वहां पर 10 वर्षों से फ्रॉड के बल पर सत्ता चल रही है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कहां की उन्होंने माफी मांग लिया। अब यह बात वहीं से समाप्त हो जानी चाहिए। वही मिल्कीपुर चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया।

संबंधित खबरें

Brijbhushan Singh: गोंडा जिले के नंदिनी नगर में आयोजित युवा शक्ति संगम कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह एक बार फिर मुखातिब हुए। उन्होंने दिल्ली चुनाव पर पूछे गए सवालों के जवाब में अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए करारा हमला किया। कहा कि “दिल्ली हमारे देश की राजधानी और मुकुट है। लेकिन पिछले दस वर्षों से एक फ्रॉड व्यक्ति वहां की सत्ता पर काबिज है। उसे न तो दिल्ली के विकास से मतलब है। न सफाई से, न यमुना की हालत से, न शिक्षा और स्वास्थ्य से। वह सिर्फ फ्रॉड करके सत्ता में आया है। उन्होंने महाकुम्भ की भूमि पर वक्फ के दावे के सवाल पर कहा कि कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है। और किसी के दावा करने से कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि “दावे तो बहुत होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, कि हर दावा सही हो। श्री सिंह नें भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर उनका बचाव करते हुये कहा कि “यह परम्परा राजद नेता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा शुरू किया गया था। उस समय उन्होंने हेमा मालिनी पर टिप्पणी शुरू की थी। जिसमें बिधूड़ी भी बह गये। हालांकि रमेश द्वारा क्षमा मांगने के बाद ये मुद्दा समाप्त हो जाना चाहियॆ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयानों की पुनरावृति नहीं होनी चाहियॆ।
यह भी पढ़ें

BrijBhushan Singh: बृजभूषण बोले- मैं डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं मुझे रिटायर कर दिया गया, झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा….

बृजभूषण सिंह का दावा मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी ही जीतेगी

बृजभूषण नें स्वयं को जबरन सियासत से रिटायरमेंट वाले बयान के बारे कहा कि भाजपा के सामने संकट था। इसलिये पार्टी के मजबूरी वश लिये गये फैसले का उन्होंने सम्मान किया। अब राजनीतिक तौर पर रिटायर हो ही गया तो क्या फर्क पड़ता है। मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोलते हुये उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी।

Hindi News / Gonda / Brijbhushan Singh: बृजभूषण बोले- दिल्ली हमारे देश का मुकुट, लेकिन 10 वर्षों से फ्रॉड के बल पर चल रही सत्ता, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो