Gonda News:
गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस परामर्श केंद्र में कहां कि उसका पति लुधियाना में रहता था। इस दौरान गांव के एक युवक का उसके घर आना जाना शुरू हुआ। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। उसकी हरकतों का जब उसने विरोध किया तो युवक जहर खाकर उसे फंसा देने की धमकी देने लगा। जब वह हाथ में जहर लेकर उसके घर पहुंचा तो उसने कहा कि तुम पति से रिश्ता छोड़ दो हम तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की परवरिश करेंगे। इसके बाद दोनों नजदीक हो गए।
2 साल पहले रचाई शादी, महिला बोली अब धोखा दे रहा
वर्ष 2023 में युवक ने महिला से कोर्ट में शादी रचा ली। इस बात की जब जानकारी उसके पति को हुई तो वह नाराज हो गया। इसके साथ ही गांव के लोग भी इस प्रकरण को लेकर काफी नाराज हुए। लेकिन महिला को धोखा देकर युवक अब दूसरी शादी करना चाहता है। यह मामला जब पुलिस परामर्श केंद्र में पहुंचा तो महिला ने अपनी पूरी व्यथा बताते हुए कहा कि युवक उसे अब धोखा दे रहा है। उसने आगे बताया कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता है।
युवक ने कहा अब वह दूसरी शादी करेगा दोनों की बात सुनकर परामर्श दाता दंग रह गए
जिस युवक पर महिला आरोप लग रही थी। वह भी साथ में आया था। जब परामर्शदाताओं ने युवक से पूछा तो उसने भी वही जवाब दिया। कहा कि अब वह उनके साथ नहीं रहना चाहता है। दूसरी शादी करेगा। दोनों की बात सुनकर परामर्शदाता दंग रह गए। पुलिस परामर्श केंद्र पर फाइल बंद कर दी गई, कहा इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते
परामर्शदाता बोले इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकता अपनी मर्जी से कोर्ट जाना है तो जा सकती है। पति के जीवित होते हुए दूसरे युवक से शादी करना अपराध है। मगर, महिला कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही।