scriptGonda: दबंग से परेशान महिला तहसील भवन के छत पर चढ़ी घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जाने पूरा मामला | Patrika News
गोंडा

Gonda: दबंग से परेशान महिला तहसील भवन के छत पर चढ़ी घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जाने पूरा मामला

Gonda News: दबंग से परेशान एक महिला न्याय पाने के लिए तहसील भवन के छत पर चढ़ गई। तहसील प्रशासन को इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद एसडीएम के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला नीचे उतरी और उसने अपनी सारी व्यथा बताई।

गोंडाMar 24, 2025 / 07:31 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

तहसील भवन के छत पर बैठी महिला नीचे प्रशासन के अधिकारी और अधिवक्ता गण

Gonda News: जमीन के विवाद में न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद दबंग जमीन पर कब्जा कर रहा था। बताया जाता है कि शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से नाराज महिला सोमवार की शाम करीब 3 बजे के आसपास तहसील भवन के छत पर चढ़ गई। वह कार्रवाई न होने पर छत से कूदने की धमकी दे रही थी। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। छत पर बैठकर महिला घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही। एसडीम के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद वह छत से नीचे उतरकर अपनी पूरी व्यथा उपजिलाधिकारी को बताई। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Gonda News: गोंडा जिले के तरबगंज तहसील थाना नवाबगंज के गांव हरवंशपुर पिपरहवा की रहने वाली 50 वर्षीय महिला पार्वती पत्नी बजरंगी ने गांव के एक दबंग से परेशान होकर सोमवार की शाम करीब 3 बजे के आसपास तहसील भवन के छत पर चढ़ गई। वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगी। देखते ही देखते वहां पर फरियादी अधिवक्ता की भारी संख्या में भीड़ जुट गई। सभी लोग महिला को छत से नीचे उतारने के लिए कहने लगे। एसडीएम समेत तहसील के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन महिला किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि एसडीएम के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला छत से नीचे उतरी और उसने एसडीएम को अपनी पूरी समस्या बताई। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल जमीन पर कब्जा रोकने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
यह भी पढ़ें

Shravasti News: बेटी की डोली उठने से पहले उठी अर्थी, गम में बदल गई शादी की खुशियां मची चीख पुकार

एसडीएम ने तत्काल जमीन पर कब्जा रोकने और न मानने पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने न्याय मिलने का आश्वासन देने के साथ मातहत को तत्काल कब्जा रुकवाने के लिए कहा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि लोग वह लोग नहीं मान रहे हैं। तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान महिला ने एसडीएम को अपनी पूरी समस्या बताई। उसने यह भी बताया कि किस तरह से उसकी न्यायालय में विचाराधीन जमीन को दबंग जबरन जोतकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल महिला एसडीएम की बातों से संतुष्ट होकर अपने घर चली गई।

Hindi News / Gonda / Gonda: दबंग से परेशान महिला तहसील भवन के छत पर चढ़ी घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो