Gonda News:
गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली की चचरी चौकी के प्रभारी के अवैध वसूली और दबंगई से परेशान ग्रामीण और बृजभूषण सिंह के कार्यकर्ताओं ने चौकी पर जोरदार प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नरेबाजी की। नरेबाजी के दौरान कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के दर्जनों पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने भी चचरी चौकी का घेराव किया। चौकी प्रभारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण और कार्रवाई की मांग की।
एसपी को प्रार्थना पत्र देखकर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की
चचरी चौकी में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में चचरी चौकी का घेराव करते हुऎ चोकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि चचरी चौकी में तैनात चौकी प्रभारी रमेश कुमार यादव के द्वारा क्षेत्र में जमकर भृष्टाचार और दबंगई की जा रही है। लोगों का कहना है कि चौकी प्रभारी लोगों का शोषण कर रहे हैं। लोगों से जबरन वसूली, धमकी देकर अनुचित लाभ लेने और लोगों के द्वारा शिकायत करने पर धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए। जिसको लेकर लोगों ने सांसद बृजभूषण के विधानसभा प्रभारी डा परमेश्वर सिंह, सह प्रभारी अशोक सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।