Gonda Crime:
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव बरेली में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसके गले पर किसी तेज धार वाले हथियार का गहरा जख्म हैं। उसकी मौत को लेकर पति संदेह के दायरे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी
बलरामपुर जिले के श्री दत्तगंज सुर दयालपुर के रहने वाले मोहम्मद नसीम की शादी डेढ़ वर्ष पहले इटियाथोक थाना के बरेली गांव में मोहर्रम अली की बेटी सकीना के साथ हुआ था। तब से वह अपने ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था। मृतका के परिजनों की मानें तो शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी कड़ी में रविवार शाम को सकीना और नसीम के बीच मोबाइल की बात को लेकर नोक झोंक भी हुई थी।
घर से दो सौ मीटर की दूरी पर आम के बाग में मिला महिला का शव
रविवार को सकीना अपने घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने पर वह नहीं मिली। लेकिन देर शाम घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित बाग में आम के पेड़ के नीचे सकीना का रक्त रंजित शव पड़ा था। उसके गले पर गहरा जख्म था। यह मंजर देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। Ayodhya: शादी के बाद पति-पत्नी एक रात रहे साथ, फिर एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार
अपर पुलिस अधीक्षक बोले- घटना की खुलासा के लिए कई टीम में लगाई गई
सूचना पर पुलिस,फॉरेंसिक टीम और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पुलिस ने गहनता से छानबीन किया। सकीना की मौत को लेकर पिता मोहर्रम अली और चाचा शहजाद ने अपने ही दामाद नसीम पर संदेह होने की बात कही है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत का कहना है कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई है।