Gonda News:
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में अपने मामा के घर रहकर रफीक पिकअप चलता है। सोमवार को बस्ती जिले के रहने वाले मुस्लिम ने जैतपुर गांव से भैंस व पांड़ा लाने के लिए अकील की पिकअप भाड़े पर बुक करायी थी। अकील जैतपुर गांव से पिकअप पर एक भैंस व दो पांडा लादकर पशु व्यापारी मुस्लिम के घर हैदराबाद जा रहा था। थाना क्षेत्र के पटपरगंज पुल के पास नवाबगंज थाने के मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, आरक्षी रविकेश यादव तथा सुमित यादव ने पिकअप को रोक लिया। पशु तस्करी का आरोप लगा कर शकील व पशु व्यापारी मुस्लिम को थाने पर लाकर लॉकअप में बंद कर दिया। दोनों को छोड़ने के लिए एक लाख की डिमांड की। बीएसपी नेता ने इसकी शिकायत एसपी से किया।
एसपी के संज्ञान में मामला आते ही तीनों पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद रात में ही दोनों को छोड़ दिया गया। एसपी ने इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरे घटनाक्रम की अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी तरबगंज की टीम जांच करेगी।