scriptGonda News: बस्ती मंडल बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता पर लटकी कार्रवाई की तलवार, आयुक्त देवीपाटन मंडल ने गठित की जांच कमेटी | Patrika News
गोंडा

Gonda News: बस्ती मंडल बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता पर लटकी कार्रवाई की तलवार, आयुक्त देवीपाटन मंडल ने गठित की जांच कमेटी

Gonda News: उन्नाव के सदर से विधायक पंकज गुप्ता ने बस्ती गण्डक बाढ़ मंडल खंड के अधीक्षण अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप की शिकायत की गई थी। जिस पर देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

गोंडाJan 04, 2025 / 07:12 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: उन्नाव से बीजेपी के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बस्ती गंडक बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप की शिकायत की गई थी जिस पर देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है। ऐसे में जांच के बाद अधीक्षण अभियंता पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

संबंधित खबरें

Gonda News: बस्ती मंडल के गण्डक बाढ़ खंड के कार्यों हुए भ्रष्टाचार और अधोमानक कार्यों को लेकर उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा की गई शिकायत पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। उन्नाव विधायक पंकज गुप्ता ने मण्डलायुक्त को दिये अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गण्डक बाढ़ मंडल बस्ती के अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने ठेकेदारों से मिलीभगत करके बाढ़ के अधोमानक कार्य करवाए। जिसके कारण सरकारी धन की भारी बर्बादी हुई। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि अभियंता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदारों से अनुचित तरीके से कमीशन लेकर राजकीय धन का गबन किया। तथा अपने अधीनस्थ खण्डों में कर्मचारियों से साथ गांठ करके मासिक वेतन में घपला करके धन का बंदरबांट किया है।

अधीक्षण अभियंता पार्टनरशिप में करते हैं ठेकेदारी

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि विक्रमजोत ब्लॉक के अंतर्गत विक्रमजोत तटबंध की सुरक्षा हेतु बनाए गए स्पर और लॉन्चिंग एप्रन में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। जिससे कई जगहों पर यह कार्य क्षतिग्रस्त हो चुका है। विधायक द्वारा आरोप लगाया गया है कि अधीक्षण अभियंता ने एग्रीमेंट करते समय संबंधित ठेकेदार से मोटी रकम वसूली है। अभियंता इस ठेकेदार के साथ मिलकर पार्टनरशिप में ठेकेदारी करते हैं। जिस ठेकेदार ने बाढ़ जैसे संवेदनशील कार्य को घटिया क्वालिटी का कराकर सरकारी धन की वृहद स्तर पर लूट की है। अधीक्षण अभियंता ने अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन की बंदरबाट की है।
यह भी पढ़ें

Balrampur News: तीन बार से अधिक चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस होगा निरस्त, मुश्किल से बचने के लिए जान ले नियम

कमेटी में इनको किया गया नामित

जनप्रतिनिधि की शिकायत पर मंडलायुक्त द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमंडल देवीपाटन मंडल, प्राविधिक परीक्षक प्राविधिक संपरीक्षा प्रकोष्ठ देवीपाटन मंडल को सदस्य नामित किया गया है। समिति सूक्ष्म और गहन जांच कर 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। शिकायत में सुरेन्द्र मोहन वर्मा के पास कई बंगलों और महंगी गाड़ियों के मालिक होने का भी आरोप लगाया गया है, जो कथित रूप से भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति बताई गई है। इस प्रकरण की भी गहन जांच कराए जाने की मांग की गई है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: बस्ती मंडल बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता पर लटकी कार्रवाई की तलवार, आयुक्त देवीपाटन मंडल ने गठित की जांच कमेटी

ट्रेंडिंग वीडियो