Gonda News:
गोंडा जिले के डाक विभाग के दो उप डाकघर में अब तक करीब एक करोड़ से अधिक घोटाला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। करीब एक सप्ताह पहले मनकापुर के उप डाकघर में 33 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था। जिसमें केस दर्ज होने के बाद कर्मचारी तब से अब तक फरार है। वही करनैलगंज उप डाकघर में 67 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर उपडाकघर के कर्मचारियों ने खाताधारकों से पैसे लेकर उसे जमा करने के बजाय पासबुक में फर्जी इंट्री कर दी। इसके बाद 67 लाख रुपये की बंदरबांट कर ली। खाताधारकों की पासबुक पर हाथ से इंट्री की गई। लेकिन, उसे खाते में जमा नहीं किया गया। जब उपभोक्ता पैसा निकालने के लिए आए तो उन्हें पता चला कि पैसा जमा ही नहीं किया गया था। तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से किया। इसके बाद जांच कराई गई तो घोटाले की पुष्टि हो गई। डाकघर के निरीक्षक ने 10 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें से कई कर्मचारी पहले से निलंबित चल रहे हैं।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
विभागीय जांच में फर्जीवाड़ा के आरोपों की पुष्टि के बाद तत्कालीन डाक सहायक राहुल शुक्ला, रामपाल द्विवेदी, भुवनेश कुमार कुशवाहा, दीपक कुमार सिंह, उप पाेस्टमास्टर सुधीर कुमार वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार वर्मा, हरिहरनाथ सिंह, बसंत कुमार व राघवेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक सेवानिवृत तीन निलंबित 6 कर्मचारियों का हो चुका स्थानांतरण
करनैलगंज के तत्कालीन डाक सहायक हरिनाथ सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तत्कालीन डाक सहायक राहुल शुक्ला का बाराबंकी, तत्कालीन एमटीएस बसंत कुमार का उप डाकघर बस स्टेशन गोंडा, तत्कालीन डाक सहायक राघवेंद्र पांडेय का परसपुर, तत्कालीन उपपोस्टमाटर आशीष श्रीवास्तव का बलरामपुर, तत्कालीन उपपोस्टमाटर रामपाल द्विवेदी का गोंडा स्थानांतरण हो चुका है। डाक सहायक भुवनेश कुशवाहा, तत्कालीन कुर्था शाखा के दीपक कुमार सिंह, चमरूपुर उप पोस्टमास्टर सुधीर कुमार वर्मा को निलंबित किया जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक बोले- 10 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि डाकघर से जुड़े सभी तत्कालीन 10 कर्मचारियों के खिलाफ गबन समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक बब्बन सिंह को सौंपी गई है।