Gonda Accident:
बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के गांव घघरवा नेवादा के रहने वाले सुमित शुक्रवार की शाम गोंडा अपने बुआ के घर आ रहा था। उसे मनकापुर कोतवाली के गांव गोहन्ना जाना था।मनकापुर-टिकरी मार्ग पर रुदापुर माता मंदिर से कुछ दूर पहुंचा था। कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती। तब तक युवक ने दम तोड़ दिया।
Bahraich: बहराइच डीएम का बड़ा एक्शन, 25 लेखपालों पर कार्रवाई,15 दिनों में मांगी रिपोर्ट
बाइक नंबर से हुई मृतक की पहचान, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
बाइक के नंबर के जरिए मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मृतक सुमित तीन भाइयों में मझिला था। उसके पिता की मौत सात वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसकी माता रेशमा दिल्ली में रहकर पिता के काम को संभाल रही है। मृतक सुमित की शादी तय हो चुकी थी। परिवार के लोग बृहस्पतिवार को लड़की देखने गए थे। दिल्ली से पूरा परिवार पैतृक गांव आ चुका था। घर में शादी की खुशियों में शहनाई बज रही थी। एक झटके में सुमित के शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिवार को दी। तो परिजनों में कोहराम मच गया।