ट्रेन के गोंडा पहुंचने पर चेकिंग के दौरान लावारिस बैंक में मिले 20 लाख
ट्रेन जब गोंडा स्टेशन पहुंची तो प्लेटफार्म संख्या 4 पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर केएल यादव और डिप्टी एसएस लाला भैया की मौजूदगी में बैग को खोलकर जांच की गई। उसमें बैगनी रंग की चादर में बंधे कुल 20 लाख रुपये मिले।कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से जब बैग के मालिक के बारे में पूछा गया। तो सभी ने अनभिज्ञता जताई। यात्रियों ने बताया कि बैग ट्रेन में पहले से रखा हुआ था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय और अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी कर रहे जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद रुपये आरपीएफ की सुरक्षा में रखे गए हैं।