UP Rains: अगले 72 घंटे में 24, 25, 26, 27, इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD latest update
UP Rains: मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कई सिस्टम एक साथ एक्टिव होने के कारण अगले 72 घंटे बाद इन जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जो कई दिनों तक लगातार जारी रह सकती है।
UP Rains: जुलाई के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है। जबकि अधिकांश जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है। तमाम ऐसे इलाके हैं। जहां पर नदी नाले उफान पर है। बाढ़ जैसे हालात है। बीते कुछ दिनों की धीमी रफ्तार के बाद अब पश्चिमी तराई क्षेत्र में मानसून फिर से सक्रिय होता दिख रहा है।
UP Rains: मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर और बरेली में भी अच्छी बारिश की संभावना है। सोमवार को राज्य के 56 जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। रविवार को गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर जैसे पूर्वी जिलों में हल्की फुहारें पड़ीं। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मंगल और बुधवार को पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन गुरुवार से लेकर रविवार तक पूरब से लेकर पश्चिम तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में 24, 25, 26, 27, बहुत भारी बारिश की संभावना