UP Rains: मौसम का यू टर्न प्रचंड गर्मी के बीच कल से 5 दिनों तक इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान वज्रपात का अलर्ट,IMD latest update
UP Rains: मौसम का मिजाज बदल गया है।
प्रचंड गर्मी के बीच पूर्वी यूपी के गोंडा- बहराइच सहित इन जिलों में बादलों की एंट्री हो चुकी है। कल से लगातार 5 दिनों तक बारिश आंधी- तूफान वज्रपात का IMD ने अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: मौसम विभाग IMD के अनुसार पूर्वी यूपी के जिलों में आज यानी रविवार को आंधी तूफान के साथ हीट बेब चलने की चेतावनी जारी की गई है। गोंडा बहराइच सहित आसपास के जिलों में बादलों की एंट्री हो चुकी है। IMD ने कल से लगातार 24 मई तक लगातार पूर्वी यूपी में बारिश आंधी- तूफान तांडव मचाएगी। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
UP Rain: मौसम विभाग ने अभी पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित इन जिलों में लगातार 19 से 24 मई तक भीषण आंधी- तूफान बारिश और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की है। प्रचंड गर्मी के बाद आसमान में बादलों की एंट्री हो गई है। रविवार की सुबह काले बादलों ने सूरज की तपिश को थाम लिया। अनुमान है कि अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
अगले 5 दिनों तक मौसम के सुहावना रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात का तापमान सामान्य से करीब 0.5 डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अगले पांच दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा। रविवार से लेकर बुधवार तक आसमान में बादल मौजूद रहने की संभावना है।
Aja ka mausam 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 may को इन जिलों में अचानक तेज हवा बारिश आंधी तूफान वज्रपात होने की संभावना
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में कल से 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मौसम का यू टर्न प्रचंड गर्मी के बीच कल से 5 दिनों तक इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान वज्रपात का अलर्ट,IMD latest update