बहराइच में तेज आंधी, कई जगह पेड़ गिरे, टीन शेड उड़े
बहराइच जिले में अचानक तेज आंधी चलने से कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट गईं और टीन शेड भी उड़ गए। लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। गोरखपुर में भी चली धूल भरी आंधी। गर्मी से बेहाल प्रयागराज में नगर निगम ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है ताकि तापमान कुछ कम हो सके। दोपहर की धूप में तपती सड़कों को ठंडा करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी जा रही हैं।
काशी में श्रद्धालुओं का ख्याल, मंदिर परिसर में खास इंतजाम
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के पैरों को तपती फर्श से बचाने के लिए फर्श पर मैट बिछा दिए गए हैं। पूरा मंदिर कॉरिडोर जर्मन हैंगर से ढंक दिया गया है। साथ ही पंखे, कूलर और ओआरएस घोल की व्यवस्था कर प्रशासन ने भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को राहत देने की पूरी कोशिश की है।
मेरठ में पारा 38 डिग्री के पार, AQI में सुधार
मेरठ में शुक्रवार दोपहर 1 बजे तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ घंटों में यह 39 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। लू की वजह से लोग बेहाल हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 था, जो शुक्रवार को घटकर 214 पर आ गया।
सहारनपुर और रामपुर में बारिश ने दी राहत
सहारनपुर में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। तेज हवाएं चलने लगीं और बूंदाबांदी शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रामपुर में भी सुबह आसमान में बादल छा गए और हल्की बारिश हुई। मुरादाबाद, पीलीभीत में करीब 20 मिनट तक रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग की चेतावनी
हालांकि मौसम में आई राहत के बावजूद मौसम विभाग ने लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 48 घंटे तक तापमान में बढ़ोतरी और धूलभरी आंधी की संभावना जताई है।