scriptUp Road Accident: मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन की सड़क दुर्घटना में मौत, बुझ गया घर का चिराग | Patrika News
गोंडा

Up Road Accident: मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन की सड़क दुर्घटना में मौत, बुझ गया घर का चिराग

Up Road Accident: योगी सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जब वह कार से अपने घर आ रहे थे। अचानक उनकी कार रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

गोंडाJul 01, 2025 / 04:32 pm

Mahendra Tiwari

Up Road Accident

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार फोटो सोर्स पत्रिका

Up Road Accident: यूपी के गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ से घर आते समय रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण तेज रफ्तार कार सबसे पीछे खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि इस घटना में योगी सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से जहां एक घर का चिराग बुझ गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

संबंधित खबरें

Up Road Accident: गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ से अपने घर गोंडा आ रहे राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी 22 वर्ष की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मूल रूप से नितेश जिले के करनैलगंज कोतवाली बांसगांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे का वक्त रहा होगा। रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। क्रॉसिंग बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों का जाम लगा था। इसी दौरान लखनऊ से आ रही एक वैगनआर कार सबसे पीछे खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। माना जा रहा है। कि इस दौरान झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी। कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला कर आ रहे नितेश की दुर्घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भभुआ चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह कार से युवक को बाहर निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। एक झटके में घर का एक होनहार बेटा की चले जाने से परिजनों का रो-रो कर जहां बुरा हाल है। वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Gonda / Up Road Accident: मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन की सड़क दुर्घटना में मौत, बुझ गया घर का चिराग

ट्रेंडिंग वीडियो