मौसम विभाग ने एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया है। इसके सक्रिय होने से बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले दो-तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार
मौसम विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गाेंडा, बलरामपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आज से यूपी में मौसम शुष्क रहने का संकेत जारी किया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के चलते यहां शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बर्फीली हवाओं के चलते तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा और ठंड का व्यापक असर
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरा का व्यापक असर देखा जा रहा है। आईएमडी ने शुक्रवार की शाम ताजा अपडेट जारी कर अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित आसपास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है इससे तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी।
इन जिलों में गिरा तापमान
आगरा में न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह अलीगढ़ में 6.6 अयोध्या में 5.0 आजमगढ़ में 6.9 बहराइच में 7.8 बलिया और बाराबंकी में 7.0, सहित 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।