scriptगोरखपुर के एम्स इलाके में 20 मिनट में 45 लाख की चोरी, हेलमेटधारी तीन चोरों की तलाश में पुलिस | 45 lakhs stolen in 20 minutes in AIIMS area of Gorakhpur, three miscreants wearing helmets | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के एम्स इलाके में 20 मिनट में 45 लाख की चोरी, हेलमेटधारी तीन चोरों की तलाश में पुलिस

गोरखपुर जिले के एम्स थानाक्षेत्र में पल्सर सवार तीन बदमाशों ने एक मकान में आराम से घुस कर लाखों के जेवर और नगदी चुरा लिए हैं। बेखौफ बदमाश चोरी के बाद इत्मीनान से बाहर निकले और गाड़ी पर बैठ कर फरार हो गए।

गोरखपुरMay 05, 2025 / 10:50 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले के एम्स थानाक्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना हुई है। थानाक्षेत्र स्थित कूड़ाघाट में आवास विकास कालोनी स्थित एक घर से नकदी व जेवर चोरी होने की घटना हुई है। सूचना पर पहुंची एम्स पुलिस मामले की जांच कर रही है। गृह स्वामी के मुताबिक आलमारी से 35 लाख रुपये के जेवर और दस लाख नकदी चोरी हुई है ।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

सांसद की कार को टोल पर नहीं मिला VIP पास, नोंकझोक, ‘टोलकर्मी बोला मैनेजर से मिलना है तो ऑफिस में जाओ’

रेस्टोरेंट में बैठे थे पत्नी संग मौजूद थे मालिक, घर पर चोरों ने उड़ाए लाखों

जानकारी के मुताबिक झंगहा थाने के डीहघाट निवासी मानवेंद्र नारायण राय शहर के झारखंडी कुनराघाट के आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। तहरीर के जरिये मानवेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम 7:25 बजे घर से महज के पास ही अपने पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे। घर पर सिर्फ बेटा देवांश राय ही मौजूद था। शाम करीब 7:55 बजे पल्सर सवार तीन अज्ञात लोग बाइक सड़क पर खड़ी कर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। पत्नी के पर्स से आलमारी की चाबी निकालकर 35 लाख रुपये के गहने और दस लाख रुपये लेकर भाग गए।

इन जेवरों की हुई चोरी, आराम से भाग निकले चोर

गृह स्वामी ने बताया कि चोरी किए गए गहनों में सोने के दो हार, बड़ा मंगलसूत्र, छोटा मंगलसूत्र, दो चेन, पांच गोल्ड रिंग, तीन डायमंड रिंग, तीन अंगूठी और एक ब्रेशलेट शामिल है। इधर, सीसीटीवी फुटेज में चोर चौराहे की तरफ से आते हुए दिख रहे हैं। चोरी के बाद तीनों मोहल्ले के रास्ते आराम से निकल गए। एम्स थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो देखा कि तीनों चोर अंदर आते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। इस कारण अंदर की घटना नहीं दिख रही है। पुलिस अन्य फुटेज से चोरों की पहचान में लगी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के एम्स इलाके में 20 मिनट में 45 लाख की चोरी, हेलमेटधारी तीन चोरों की तलाश में पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो