रेस्टोरेंट में बैठे थे पत्नी संग मौजूद थे मालिक, घर पर चोरों ने उड़ाए लाखों
जानकारी के मुताबिक झंगहा थाने के डीहघाट निवासी मानवेंद्र नारायण राय शहर के झारखंडी कुनराघाट के आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। तहरीर के जरिये मानवेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम 7:25 बजे घर से महज के पास ही अपने पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे। घर पर सिर्फ बेटा देवांश राय ही मौजूद था। शाम करीब 7:55 बजे पल्सर सवार तीन अज्ञात लोग बाइक सड़क पर खड़ी कर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। पत्नी के पर्स से आलमारी की चाबी निकालकर 35 लाख रुपये के गहने और दस लाख रुपये लेकर भाग गए।
इन जेवरों की हुई चोरी, आराम से भाग निकले चोर
गृह स्वामी ने बताया कि चोरी किए गए गहनों में सोने के दो हार, बड़ा मंगलसूत्र, छोटा मंगलसूत्र, दो चेन, पांच गोल्ड रिंग, तीन डायमंड रिंग, तीन अंगूठी और एक ब्रेशलेट शामिल है। इधर, सीसीटीवी फुटेज में चोर चौराहे की तरफ से आते हुए दिख रहे हैं। चोरी के बाद तीनों मोहल्ले के रास्ते आराम से निकल गए। एम्स थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो देखा कि तीनों चोर अंदर आते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। इस कारण अंदर की घटना नहीं दिख रही है। पुलिस अन्य फुटेज से चोरों की पहचान में लगी है।