जाने पंखुड़ी की मजबूरी, जिस कारण पढ़ाई को लगा ब्रेक
पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता दिव्यांग हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। उसकी मां भी प्राइवेट दुकान पर काम करती हैं और बड़ा भाई इंटरमीडिएट में पढ़ रहा है। उसने कहा कि पैसे की तंगी से उसकी फीस नहीं जमा हो पा रही है।मुख्यमंत्री ने उसकी बातों को गंभीरता से सुना और उसे दिलासा दिया कि या तो उसकी फीस माफ कराई जाएगी या फिर सरकार स्वयं उसका खर्च उठाएगी।
अधिकारियों को सख्त निर्देश…किसी बच्चे की पढ़ाई न हो बाधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में पंखुड़ी की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से किसी बच्चे को वंचित नहीं होने दिया जाएगा और अधिकारियों को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील रवैये ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
सीएम योगी के संग फोटो भी क्लिक कराई पंखुड़ी
मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद पंखुड़ी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने ‘महाराज जी’ से एक फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर उसे अपने साथ फोटो लेने का मौका भी दिया। भावविभोर पंखुड़ी ने कहा, महाराज जी जैसा कोई नहीं। उन्होंने मेरी बात सुनी और मेरे लिए खड़े हो गए।
जनसमस्याओं का हो त्वरित निस्तारण
गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग सौ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।